Amul हमेशा बेहतरीन मैसेज के साथ अपना प्रमोशन करता है. अमूल गर्ल के जरिए अमूल का खास डूडल हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. देशभर में बुधवार से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने सोमवार को ऐलान किया था कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अमूल ने एक खास तरह का डूडल बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें तस्वीर
#Amul Topical: 12-14 year olds now eligible for their ‘jabs'! pic.twitter.com/P6zIVKy9Ml
— Amul.coop (@Amul_Coop) March 16, 2022
तस्वीर में देखा जा सकता है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए अमूल ने कैसे एक शानदार डूडल बनाया है. इस डूडल को अमूल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेया किया है. डूडल को शेयर करने के साथ अमूल ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में अमूल ने लिखा है- पहले वैक्सीन फिर वैकेशेन.
सोशल मीडिया पर ये डूडल लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस डूडल को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं इस पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं.