
Employee With Cancer Denied Remote Work Fired: अमेरिका (American) की एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (health insurance company) पर एक पूर्व कर्मचारी (employee) ने मुकदमा दायर किया है. कर्मचारी का आरोप है कि कीमोथेरेपी के दौरान उसे 'प्रोडक्टिविटी इश्यूज' (productivity issues) के नाम पर नौकरी से निकाल दिया गया. इतना ही नहीं, कैंसर से जूझते इस कर्मचारी को रिमोट वर्क (घर से काम) की अनुमति भी नहीं दी गई, जिससे उसका इलाज और भी मुश्किल हो गया. तीन साल से हेल्थप्लस इंश्योरेंस में काम कर रहे पूर्व क्लेम एनालिस्ट ने रेडिट के Antiwork फोरम पर अपने अनुभव को 'सबसे अमानवीय' बताया.
HR ने कैंसर पीड़ित को किया ऑफ़िस आने पर मजबूर (Cancer discrimination case USA)
उन्होंने लिखा कि उन्होंने कंपनी से कीमोथेरेपी के दौरान घर से काम करने की मांग की थी, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर हो चुका था. उनके पास डॉक्टर का लेटर और मेडिकल रिपोर्ट भी थी, लेकिन HR ने यह कहकर मना कर दिया कि 'रिमोट वर्क एक सुविधा है, अधिकार नहीं.' कर्मचारी का दावा है कि COVID के दौरान पूरा डिपार्टमेंट रिमोटली काम कर चुका था, फिर भी HR ने उनकी रिक्वेस्ट ठुकरा दी. उन्हें कीमोथेरेपी वाले दिनों में बिना वेतन मेडिकल लीव दी गई, लेकिन बाकी दिनों में ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया गया. जब उन्होंने ADA (Americans with Disabilities Act) के उल्लंघन की बात की, तो HR ने कंपनी को इससे छूट प्राप्त बताया, यह कहकर कि कंपनी में 50 से कम कर्मचारी हैं
Got denied remote work during cancer treatment, then fired for "productivity issues" while on chemo
byu/Kosherpotatoes inantiwork
कैंसर से जूझते कर्मचारी को नौकरी से निकाला (Fired during chemotherapy)
कीमोथेरेपी के दौरान कमजोरी, उल्टी और थकान के चलते उनकी परफॉर्मेंस प्रभावित हुई, जिसके बाद उन्हें Performance Improvement Plan पर रखा गया और अंततः निकाल दिया गया. कंपनी ने उनकी बेरोजगारी क्लेम को भी चुनौती दी, यह कहते हुए कि उन्हें 'कारण सहित' निकाला गया. बाद में कर्मचारी ने एक वकील की मदद से पता लगाया कि कंपनी में 53 कर्मचारी हैं, जिससे वे ADA के अंतर्गत आती है. अब कर्मचारी ने Equal Employment Opportunity Commission (EEOC) में शिकायत दर्ज की है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'जो कंपनी खुद हेल्थ इंश्योरेंस बेचती है, वह अपने बीमार कर्मचारी के लिए इंसानियत नहीं दिखा सकी. शर्मनाक.'
ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं