Wife Carrying World Championship: दुनियाभर में कई तरह की रेस का आयोजन होता है. वहीं इन रेस के रूल्स भी कुछ अलग ही होते हैं. कुछ रेस किसी उद्देश्य के साथ शुरू होती हैं, तो कुछ मोज-मस्ती के लिए आयोजित होती हैं, जिसके पीछे कोई खास मकसद नहीं होता. हाल ही में एक ऐसी ही रेस का आयोजन फिनलैंड में हुआ, जहां पति, अपनी पत्नी को पीठ (Wife carrying race Finland) पर लादकर रेस पूरी करते हैं. वहीं इस रेस में जीतने वाले कपल को खास पुरस्कार मिलता है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, फिनलैंड में पिछले साल जुलाई के महीने में वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैम्पियनशिप (Wife carrying world championship) का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि हाल ही में यह कंप्टीशन फिनलैंड के सोनकाजार्वी कस्बे में आयोजित किया गया था, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यहां देखें वीडियो
A small town in Finland hosts an annual 'wife carrying' competition where you carry your partner around a race course pic.twitter.com/sBNIzJ80sf
— Insider International (@InsiderIntl) May 2, 2018
मेट्रो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड के सोनकाजार्वी कस्बे में पिछले साल जुलाई के महीने में यह कंप्टीशन हुआ था. इस वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैम्पियनशिप (Wife carrying world championship) में लोगों काफी बढ़चढ़ भाग लेते हैं और इस रेस को पूरा करने में जी जान लगा देते हैं. बताया जा रहा है कि, ये रेस 1992 में शुरू हुई थी.
रेस की वेबसाइट रैड सीजन पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस कंप्टीशन से पहले लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सिर पर हेलमेट और कमर में बेल्ट बांधनी पड़ती है, जिसके सहारे वो रेस करते हैं. अब ऐसा क्यों है यह आपको बताते चलते हैं. दरअसल, इस कंप्टीशन में पत्नी को अपने ऊपर टांगने का कोई नियम नहीं है, यानि की आप कैसे भी टांगकर दौड़ सकते हैं, पर सबसे कॉमन तरीका जो लोग अपनाते हैं, वो ये है कि पत्नी को पीठ पर उल्टा टांग कर दौड़ लगाना ज्यादा आसान समझते हैं.
इस कंप्टीशन के लिए पति की उम्र 17 साल से ज्यादा होनी चाहिए. वहीं इसके साथ ही वजन कम से कम 49 किलो होना चाहिए और अगर पत्नी का वजन कम होता है, तो शख्स के ऊपर वजन बांध दिया जाता है, ताकि वजह 49 किलो तक हो सके. इस अजीबोगरीब रेस का प्राइज भी कुछ अतरंगी ही है. बताया जा रहा है कि, रेस जीतने वाले को पत्नी के वजन के बराबर बियर प्राइज के रूप में मिलती है. अब यह रेस सिर्फ फिनलैंड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी आदि कई देशों में काफी फेमस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं