विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2025

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने से पहले टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर, अनुपमा नहीं बन पाई नंबर वन

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमा सीरियल एक बार फिर पहले नंबर का खिताब हासिल नहीं कर पाया है. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है ने नंबर वन का खिताब हासिल किया ह. 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने से पहले टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर, अनुपमा नहीं बन पाई नंबर वन
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना ये रिश्ता क्या कहलाता है
नई दिल्ली:

29 जुलाई से क्योंकि सास बी कभी बहू थी का प्रीमियर होने वाला है, जिसके चलते अनुपमा सीरियल की कुर्सी हिलती हुई दिख रही है. वहीं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि नंबर वन की कुर्सी ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने नाम कर ली है. बार्क (BARC) ने 28वें हफ्ते की शोज की टीआरपी लिस्ट शेयर कर दी है, जिसमें काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है. 

लिस्ट के मुताबिक 2.1 रेटिंग के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है पहले नंबर पर है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा को शो ने टॉप से हटा दिया है, जो पिछले कई हफ्तों से नंबर वन पर था. दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का अनुपमा शो है, जो 2.1 रेटिंग के साथ नंबर वन की कुर्सी वापस हासिल करने से कुछ ही दूर है. 

तीसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जो पिछले कई हफ्तों से नंबर वन पर था. चौथे नंबर पर उड़ने की आशा सीरियल है. जबकि पांचवे पर लाफ्टर शेफ सीजन 2 है. छठे पर मंगल लक्ष्मी, सातवें पर तुम से तुम तक, आठवें पर लक्ष्मी का सफर, नौंवे पर झनक और दसवें पर वसुधा सीरियल है. 

गौरतलब है कि 29 जुलाई से रात 10:30 बजे से क्योंकि सास भी कभी बहू थी की प्रीमियर होने वाला है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. शो में ज्यादात्तर पुरानी कास्ट देखने को मिलने वाली है. जबकि कुछ एक्टर्स जैसे रोहित सुचंति शो में एंट्री करने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com