
जहरीले सांप और नेवले के बीच हुई जबरदस्त Fight
सांप और नेवला एक दूसरे के कितने बड़े दुश्मन हैं, ये तो जगजाहिर है. इन दोनों के बीच कितनी गहरी दुश्मनी होती है ये सभी जानते हैं. जब भी ये दोनों एक दूसरे के आमने सामने होते हैं इनके बीच लड़ाई होना तो लाज़मी है. दोनों के बीच लड़ाई के बहुत से वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. नहीं, अब सोशल मीडिया पर सांप और नेवले के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें
बाघ के बच्चे को मां की तरह पाल रही है या चिंपैजी, वीडियो देख बेहद भावुक हो जाएंगे आप
जुग जुग जियो की स्टार प्राजक्ता कोहली ने बिल्डिंग की 54 वीं मंजिल से लटक कर किया नच पंजाबन गाने पर डांस तो यूं आया वरुण धवन का कमेंट
छोटी बच्ची को जान से भी ज्यादा प्यार करती है चिड़िया, बिना इसके रह नहीं सकती है, देखें वायरल वीडियो
देखें Video:
النمس مع وجبة المفضله pic.twitter.com/RtesvhgLZz
— عالم الحيوانات المفترسة (@em4g1) March 27, 2021
वीडियो में आप देखेंगे कि सांप और नेवला दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं. कभी सांप नेवले को फुफकारता है तो नेवला भी सांप पर अटैक करते हुए नजर आ रहा है. एक दूसरे पर हमला करते हुए दोनों आगे बढ़ते हैं, सी दौरान सांप काफी तेज रफ्तार में भागने लगता है. फिर नेवला बार-बार पीछे की ओर से सांप की पूंछ को अपने मुंह से काटता है, लेकिन सांप रुकता नहीं और तेजी से भागता चला जाता है. नेवला उसका पीछा करता है. लेकिन, आखिर में सांप आगे जाकर एक बिल में घुस जाता है और नेवला कुछ नहीं कर पाता.
नेवला भी बिल में धुसने की काफी कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं पाता और हार मान लेता है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. क्या आपने कभी सांप और नेवले के बीच ऐसी फाइट देखी है ?