विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

एआर रहमान के गीत 'उर्वशी' का 'फेमिनिस्ट रीमिक्स' बनाने वाले किए गए ट्रोल...

एआर रहमान के गीत 'उर्वशी' का 'फेमिनिस्ट रीमिक्स' बनाने वाले किए गए ट्रोल...
नई दिल्ली: कुछ ही दिन पहले ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार एआर रहमान के बेहद लोकप्रिय गीत 'उर्वशी उर्वशी' का एक 'फेमिनिस्ट रीमिक्स' सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, जिसमें समाज के पितृसत्तात्मक स्वरूप को कोसने के साथ-साथ महिलाओं से 'दीवारों' या 'कांच की छत' को तोड़ डालने का आह्वान किया गया था... 'ब्रेकथ्रू इंडिया' नामक गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) द्वारा 23 फरवरी को पोस्ट किया गया यह रीमिक्स वायरल हो गया था, और लोगों ने इसका काफी आनंद लिया, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, और उन्होंने वीडियो बनाने वालों को कोसने, धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और एनजीओ को इन नफरत-भरे संदेशों के जवाब में बयान जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा...

एनजीओ के मुताबिक, सुपरहिट तमिल फिल्म 'काधलन' (हिन्दी संस्करण 'हमसे है मुकाबला') के हिट गीत 'उर्वशी उर्वशी' पर आधारित इस वीडियो को बनाने का मकसद लिंगभेद समाप्ति का प्रचार करना और महिलाओं की स्वतंत्रता का जश्न मनाना था... बहरहाल, ऑनलाइन ट्रोल करने वालों को संभवतः संदेश समझ नहीं आया, और उन्होंने बड़ी बेशर्मी और बदतमीज़ी-भरे शब्दों से वीडियो में दिख रही कलाकारों के शरीर की बनावट का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया...

यूट्यूब पर आए कई कमेंट में से एक में लिखा गया, "कांच की छत का तो पता नहीं, लेकिन अगर यह छत पर इसी तरह नाचती रही, तो उसे ज़रूर तोड़ डालेगी..."

जब इस तरह के कई कमेंट आने लगे, तो आखिरकार 'ब्रेकथ्रू इंडिया' ने एक बयान जारी किया...


वैसे, सभी कमेंट बुराई या आलोचना करते हुए नहीं थे, और कुछ में वीडियो और कलाकारों की तारीफ भी की गई... कुछ लोगों ने वीडियो बनाने के पीछे के मकसद की भी प्रशंसा की...

यूट्यूब पर एक ने लिखा, "यह बहुत बढ़िया है... इसमें काम करने वाले सभी को बधाई...", जबकि एक अन्य कमेंट में कहा गया, "ग्रेट वर्क... नफरत करने वालों को नज़रअंदाज़ करें..."

आइए, आप भी देखिए 'ब्रेकथ्रू इंडिया' का डाला गया वह वीडियो...
 
 
 

और हां, नीचे कमेंट कर हमें यह बताना मत भूलिएगा कि आप इस वीडियो के बारे में, इसमें शामिल कलाकारों के बारे में, और उनकी आलोचना करने वालों के बारे में क्या सोचते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआर रहमान, Ar Rahman, उर्वशी उर्वशी, Urvasi Urvasi, फेमिनिस्ट रीमिक्स, Feminist Remix, ब्रेकथ्रू इंडिया, Breakthrough India, वायरल वीडियो, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com