विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

कड़ी धूप में ठेले पर घायल कुत्ते को अस्पताल ले जा रहे थे दो बच्चे, जानवर के लिए उनकी चिंता ने जीता दिल, लोग दे रहे आशीर्वाद

नोएडा के एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया था और इसमें लड़के एक पशु अस्पताल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे थे.

कड़ी धूप में ठेले पर घायल कुत्ते को अस्पताल ले जा रहे थे दो बच्चे, जानवर के लिए उनकी चिंता ने जीता दिल, लोग दे रहे आशीर्वाद
कड़ी धूप में ठेले पर घायल कुत्ते को अस्पताल ले जा रहे थे दो बच्चे

नोएडा के दो छोटे बच्चों ने ऑनलाइन यूजर्स का काफ़ी ध्यान आकर्षित किया, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे एक घायल कुत्ते को एक गाड़ी पर अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दिए. जानवर के लिए उनकी चिंता ने इंटरनेट का दिल खुश कर दिया है. नोएडा के एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया था और इसमें लड़के एक पशु अस्पताल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे थे.

जब वीडियो बना रहे शख्स ने पूछा कि क्या हुआ था, तो लड़कों में से एक ने जवाब दिया, "हम कुत्ते को अस्पताल ले गए, और वह घायल हो गया." इस छोटी सी बातचीत के बाद लड़के गाड़ी को सावधानी से खींचते हुए चलते रहे. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने उनके काम की तारीफ करते हुए लिखा, "उन्होंने दोबारा नहीं सोचा. उन्होंने किसी और की मदद का इंतज़ार नहीं किया. उन्होंने वह किया जो कई वयस्क नहीं करते. ये असली हीरो हैं. आइए हम उनके जैसे और बच्चे पालें, जो दयालु, बहादुर और सहानुभूति से भरे हों. इस तरह की दयालुता हमें उम्मीद देती है."

देखें Video:

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया. इंटरनेट के एक वर्ग ने बच्चों की परवरिश की तारीफ की और उनकी जिम्मेदारी और सहानुभूति की भावना की भी तारीफ की. एक यूजर ने कहा, "यह सब परवरिश से होता है. उन्हें पालने वाले माता-पिता को सलाम," जबकि दूसरे ने कहा, "कृपया, कोई उनके विवरण डीएम करें, मैं कुत्ते के इलाज का पूरा खर्च उठाना चाहता हूं." एक यूजर ने उनके संघर्ष की ओर भी इशारा करते हुए कहा, "भगवान इन दयालु बच्चों को आशीर्वाद दें, इतनी भीषण गर्मी में, फटे कपड़े पहने हुए, साधारण चप्पल में चलते हुए." एक यूजर ने लिखा है, "मेरे देश का भविष्य दयालु हाथों में है." इस वीडियो को ऑनलाइन सराहना मिल रही है और यूज़र्स ने लड़कों और उनके कुत्ते के लिए लोगों से समर्थन की अपील भी की है. 

ये भी पढ़ें: दो वक्त की रोटी के लिए  40 किलो सामान लादकर रोज़ाना केदारनाथ की चढ़ाई कर रहा मजदूर, वायरल Video देख लोग भावुक

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com