विज्ञापन

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया...स्टेज पर डांस के दौरान स्टेप भूल गए पापा, बेटी का रिएक्शन देख छूटी लोगों की हंसी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पापा और उनकी क्यूट सी बेटी का दिल छू लेने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया...स्टेज पर डांस के दौरान स्टेप भूल गए पापा, बेटी का रिएक्शन देख छूटी लोगों की हंसी
स्टेप भूल गए पापा तो स्टेज पर ही जोर-जोर से रोने लगी बच्ची, वीडियो वायरल

बेटियां बहुत प्यारी होती है ये तो हम सभी जानते हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बेटियां घर में सबसे ज्यादा एक पिता की लाडली होती है, क्योंकि एक पिता ही हैं, जो अपनी लाडली के हर नखरे को उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हाल ही में बेटी और पिता के ऐसे ही अनोखे प्यार को दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मजेदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पिता कैसे अपनी बेटी के हर नखरे को प्यार से उठा रहे हैं.

बेटी ने दिया पापा का साथ (Daughter Father Dance)

वीडियो में पिता और बेटी किसी फंक्शन में स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों चश्मा लगाकर डांस शुरू करते हैं और फिर कुछ ही सेकंड के बाद पिता डांस के कुछ स्टेप भूल जाते हैं. हालांकि, बेटी साथ देनी की कोशिश करती नजर आती है, लेकिन कुछ ही क्षण बाद बेटी को गुस्सा आने लगता है और वो चश्मा उतरती है और पिता से कुछ कहती हुई डांस फ्लोर से चली जाती है. वीडियो देखने से लग रहा है कि वह अपने पिता से कह रही है कि, 'पापा ये वो स्टेप नहीं है, जिसकी हमने रिहर्सल की थी'. हालांकि, उसके बाद भी पिता डांस करते रहे और बेटी साइड खड़ी हो गई.

यहां देखें वीडियो

बता दें कि, दोनों पिता और बेटी फिल्म  'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जिस- जिस ने इस वीडियो को देखा उन्होंने इस पिता और बेटी की जोड़ी को बेस्ट बताया.

लोगों ने लुटाया प्यार (daughter father duo)

सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, बेटी का नाराज होना सही है, पिता ने चीटिंग क्यों की. एक अन्य ने लिखा, सिर्फ बेटी है बाप को इशारों पर नचा सकती है. हालांकि कई लोगों ने पिता को सपोर्ट किया है और कहा कि, आज के जमाने में पिता अपने बच्चे को इतना समय दे रहे हैं, ये बहुत अच्छी बात है. वहीं डांस न आते हुए भी डांस करना काबिले तारीफ है. हालांकि, एक ने पिता से डांस स्टेप भूल जाने पर लिखा, कि ये 'यूनिवर्सल प्रॉब्लम' हैं.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: