विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

बेटी की पढ़ाई के लिए खेत बेचने को तैयार था पिता, फीस में हुई देरी तो उठा लिया ये कदम

इस घटना से राज्य के लातूर जिले में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक मेधावी छात्रा स्वाति पिताले की याद ताजा हो गई जिसने 260 रूपये का मासिक बस पास बनवाने के पैसे न होने बाद आत्महत्या कर ली थी.

बेटी की पढ़ाई के लिए खेत बेचने को तैयार था पिता, फीस में हुई देरी तो उठा लिया ये कदम
किसान पिता के बीटेक की फीस के पैसे जुटाने में नाकाम रहने पर बेटी ने जान दी
मुंबई:

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गरीब किसान पिता द्वारा बीटेक की फीस के लिए जरूरी एक लाख रुपये तय समय पर नहीं जुटा पाने पर बेटी ने कथित तौर पर कीटनाशक पीकर जान दे दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि रूपाली रामकृष्ण पवार जालंधर स्थित एक कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पिता द्वारा एक लाख रुपये नहीं जुटा पाने को लेकर निराश थी. 

पुलिस के अनुसार किसान रामकृष्ण पवार पैसे जुटाने के लिए अपने खेत बेचने के लिए भी तैयार थे, लेकिन उन्हें इच्छित मूल्य नहीं मिल पा रहा था.

अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई के तय समय तक पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने से निराश रूपाली की परिवार के एक सदस्य से बहस भी हुई थी. 

तेलंगाना में कराई गई गधों की शादी, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

मोहोल तालुका स्थित वालुज डेगांव ग्राम स्थित अपने घर में रूपाली ने रात को कीटनाशक पी लिया. 

पुलिस के अनुसार कीटनाशक पीने से हुई पीड़ा के बाद वह चिल्लाई तो परिजन उसे मोहोल के अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां से उसे शोलापुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किसान रामकृष्ण पवार की 17 साल की बेटी रूपाली रामकृष्ण पवार पढ़ाई में बहुत तेज थी और उसने कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) में 89 फीसदी अंक हासिल किए थे.

पानी की प्लास्टिक बोतलों से रेलवे बना रही टी-शर्ट, खाली बोतल देने पर मिलेंगे 5 रुपये

पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है.

इस घटना से राज्य के लातूर जिले में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक मेधावी छात्रा स्वाति पिताले की याद ताजा हो गई जिसने 260 रूपये का मासिक बस पास बनवाने के पैसे न होने बाद आत्महत्या कर ली थी.

इनपुट - भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com