विज्ञापन
This Article is From May 22, 2024

पापा-बेटी ने सजा दी महफिल, सुरीली आवाज़ में गाया मोहम्मद रफी का गाना 'अभी न जाओ छोड़कर', बार-बार सुन रहे लोग

संगीत कलाकार अनन्या शर्मा ने 'महफिल' को रिकॉर्ड करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को इसे देखने के लिए मजबूर कर दिया.

पापा-बेटी ने सजा दी महफिल, सुरीली आवाज़ में गाया मोहम्मद रफी का गाना 'अभी न जाओ छोड़कर', बार-बार सुन रहे लोग
पापा-बेटी ने सजा दी महफिल, सुरीली आवाज़ में गाया मोहम्मद रफी का गाना

एक पिता-बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर एक तरह की 'महफिल' सेट करने के लिए वायरल हो गई है, जब दोनों ने ड्राइव पर 'अभी ना जाओ छोड़ कर' की मधुर परफॉर्मेंस दी. संगीत कलाकार अनन्या शर्मा ने 'महफिल' को रिकॉर्ड करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को इसे देखने के लिए मजबूर कर दिया.

अनन्या द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पिता के साथ ड्राइव + मोहम्मद रफ़ी जी = कार में महफ़िल,” जो 11 मिलियन से अधिक बार देखा गया और वायरल हो गया है. अनन्या और उनके पिता ने अपनी ड्राइव के दौरान 1961 का लोकप्रिय गाना 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाया और वीडियो निश्चित रूप से आपके मन को सुकून देगा.

देखें Video:

अनन्या से ज्यादा उनके पिता ने अपनी सिंगिंग से सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया, जबकि कई अन्य लोगों ने उन्हें ऐसे और वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा. एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं थोड़ा उलझन में हूं कि किसकी आवाज़ ज्यादा प्यारी है? आपकी या अंकल की,'' दूसरे ने लिखा, "पिताजी के गले में सचमुच 90 के दशक का कोई गायक है."

अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, “इस पिता-बेटी को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान और खुशी के आंसू आ गए. मैं इसे अक्सर घर पर भी देखती हूं.” ‘अभी न जाओ छोड़ कर' चार्टबस्टर फिल्म ‘हम दोनों' का गाना है, जिसमें देव आनंद, साधना और नन्दा ने मुख्य भूमिका निभाई थे.

अनन्या शर्मा, जिन्होंने 2023 में रियलिटी शो सा रे गा मा पा में भी भाग लिया था, उनके इंस्टाग्राम पर 444k फॉलोअर्स हैं.

ये Video भी देखें: India Heatwave: Delhi में पारे ने कैसे तोड़ दिया अब तक का सारा Record?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com