विज्ञापन

पापा-बेटी की जोड़ी ने रिक्रिएट किया 'कुछ कुछ होता है' का आइकॉनिक सीन, लोगों ने कहा- अब तो बेटी चाहिए

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर पापा और उनकी क्यूट सी बिटिया रानी का एक दिल छू लेने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स दिल हार बैठे हैं.

पापा-बेटी की जोड़ी ने रिक्रिएट किया 'कुछ कुछ होता है' का आइकॉनिक सीन, लोगों ने कहा- अब तो बेटी चाहिए

Father Daughter Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो दिल जीत रहा है, जिसमें एक पापा अपनी छोटी सी बेटी के साथ बॉलीवुड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के फेमस गाने 'ये लड़का है दीवाना' का आइकॉनिक सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. यह दिल छू लेने वाला वीडियो Biren Kulung ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और अब तक इसे 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

वीडियो में Biren शाहरुख खान की भूमिका निभाते हैं और उनकी बेटी काजोल का किरदार निभाते हुए बिल्कुल परफेक्ट एक्सप्रेशंस देती है. दोनों की कैमिस्ट्री इतनी प्यारी है कि वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल गया. यह सीन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के उस पल को दिखाता है, जब कॉलेज के दिनों में राहुल और अंजलि की नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आई थी. Biren और उनकी बेटी ने उस मस्ती और मासूमियत को इतनी खूबसूरती से दोहराया कि लाखों दिलों को छू लिया.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, अब समझ आया कि क्यों हर आदमी को बेटी चाहिए होती है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा, इतनी प्यारी है ये बच्ची, लग रहा है एक्टिंग उसके पापा से ही सीखी है. यहां तक कि मशहूर ब्यूटी ब्रांड Nykaa भी खुद को रोक नहीं पाया और कमेंट किया, पूरा कमेंट सेक्शन ब्लश कर रहा है. एक अन्य यूजर ने इमोशनल होकर लिखा, मुझे मेरी अभी पैदा भी नहीं हुई बेटी की याद आ गई. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि जब प्यार और मासूमियत एक साथ हो, तो इंटरनेट को झुकने में देर नहीं लगती. पापा-बेटी की यह जोड़ी लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई है, जो दिखाती है कि बच्चों के साथ बिताया गया हर पल कितना खास होता है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com