
सोशल मीडिया पर उस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें एक पिता अपने नवजात बच्चे को कंधे तक भरे बारिश के पानी में दोनों हाथों से उठाकर ले जा रहा है. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन को देखकर लोगों को फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के बाहुबली को पानी के बीच बचाकर जाते हुए सीन की याद आ रही है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बताया जा रहा है. बता दें, प्रयागराज से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि गंगा का पानी पूरे इलाके में एक-एक मंजिल तक भर चुका है. बात करे इस वीडियो की तो इसे देख लोगों ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
'बाहुबली' फिल्म जैसा सीन (Prayagraj Flood Video)
गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. ऐसे में इलाके में पहुंचे पानी से आधे-आधे घर डूब गए और लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है. इस वीडियो में भी आप देखेंगे कि नवजात बच्चे को उठाने वाले शख्स के पीछे एक पुरुष ने महिला को अपनी पीठ पर उठाया हुआ है. कहना गलत नहीं होगा कि यह एक मार्मिक दृश्य है, जो इंसान को अंदर तक हिलाने का काम कर रहा है. प्रयागराज के बघाड़ा से आई 15 मिनट की इस क्लिप ने लोगों को सिस्टम पर सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया है. इस वीडियो पर लोगों का क्या कहना है, आइए जानते हैं.
देखें Video:
लोगों का फूट गुस्सा (Prayagraj Parents Flood Video)
इस पर वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'गंगा मैया, दया करो'. दूसरा यूजर लिखता है, पिता और पति दोनों का फर्ज निभाता भाई, प्रयागराज में बाढ़ के हालात". तीसरा लिखता है, कलयुग के वासुदेव'. चौथा लिखता है, सिस्टम पूरी तरह से फैल हो चुका है'. एक और लिखता है, 'प्रशासन को इस बाढ़ पर गंभीर रूप से ध्यान देना चाहिए पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए. एक ने लिखा है, 'कब तक ऐसी त्रासदी देखने को मिलती रहेगी'. इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा लाइक. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस वीडियो को देखने के बाद सरकार पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में बुजुर्ग से पैसे लेते कैमरे में कैद हुआ TTE, पुराना Video देख भड़के लोग, वायरल हुआ रेलवे का जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं