इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 38 इंच से मोटी कमर वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। ऐसे 324 पुलिसकर्मियों का तबादला पुलिस लाइंस कर दिया गया है। अब उनकी तैनाती गश्ती दल के साथ नहीं की जाएगी।
समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक एक ऐसी पुलिस रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारियों की कमर मापी गई। इसमें पाया गया कि रावलपिंडी पुलिस के 19 हजार कांस्टेबल और इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारियों में सिर्फ 4,269 ऐसे थे जिनकी कमर 38 इंच से कम थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 77 फीसदी यानी 14,731 कर्मचारी ऐसे थे जिनकी कमर 38 इंच से अधिक पाई गई। इनमें 74 इंस्पेक्टर, 894 सब-इंस्पेक्टर, 2,251 सहायक सब-इंस्पेक्टर, 4,103 हेड कांस्टेबल और 7,409 कांस्टेबल शामिल थे।
सभी मोटे पुलिसकर्मियों को एक जुलाई तक अपने कमर की माप घटाने की सलाह के साथ चेतावनी भी दी गई है।
मोटे पुलिसकर्मियों को दो सालों के लिए पंजाब पुलिस में भेज दिया गया था।
वहीं इन पुलिसकर्मियों ने यह आरोप लगाया है कि जो इंस्पेक्टर उनके कमर की माप ले रहा था खुद उसके तोंद निकले हुए थे और उसकी कमर कम से कम 41 इंच थी। इसके अलावा उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि डीएसपी रैंक के पुलिसकर्मियों को इस जांच से दूर रखा गया।
समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक एक ऐसी पुलिस रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारियों की कमर मापी गई। इसमें पाया गया कि रावलपिंडी पुलिस के 19 हजार कांस्टेबल और इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारियों में सिर्फ 4,269 ऐसे थे जिनकी कमर 38 इंच से कम थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 77 फीसदी यानी 14,731 कर्मचारी ऐसे थे जिनकी कमर 38 इंच से अधिक पाई गई। इनमें 74 इंस्पेक्टर, 894 सब-इंस्पेक्टर, 2,251 सहायक सब-इंस्पेक्टर, 4,103 हेड कांस्टेबल और 7,409 कांस्टेबल शामिल थे।
सभी मोटे पुलिसकर्मियों को एक जुलाई तक अपने कमर की माप घटाने की सलाह के साथ चेतावनी भी दी गई है।
मोटे पुलिसकर्मियों को दो सालों के लिए पंजाब पुलिस में भेज दिया गया था।
वहीं इन पुलिसकर्मियों ने यह आरोप लगाया है कि जो इंस्पेक्टर उनके कमर की माप ले रहा था खुद उसके तोंद निकले हुए थे और उसकी कमर कम से कम 41 इंच थी। इसके अलावा उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि डीएसपी रैंक के पुलिसकर्मियों को इस जांच से दूर रखा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं