टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार जोक्स और वीडियो शेयर कर, फैन्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक किसान (Farmer) का वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में किसान खेती करते वक्त मजे से डांस (Farmer Joyfully Watering Crops) कर रहा है. वहां पास खड़े लोग उसको देखकर हंस रहे हैं. इस वीडियो के जरिए सहवाग ने लोगों को एक मैसेज दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान डांस करते हुए फसलों को पानी दे रहा है. किसान के पास ही गाना बज रहा है, जिस पर वो डांस कर रहा है. किसान को इतना खुश देखकर सहवाग भी प्रभुल्लित हो गए. किसान एक हाथ से पाइप के चरिए फसलों को पानी दे रहा है और वो दूसरे हाथ को ऊपर करके डांस कर रहा है.
वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किसान ने बहुत ही सरलता से और बहुत ही अद्भुत तरीके से एक बड़ा सबक सिखाया. आप जो भी करते हैं, चाहे आपके ऑफिस का काम हो या कोई घरेलू काम हो, वह खुशी से करें. देखिए कैसे यह किसान कितनी खुशी से और मजे से फसलों को पानी दे रहा है.'
देखें Video:
What a simple yet wonderful lesson from this farmer. Whatever you do, whether your office work or any household work, do it joyfully, like how he is playfully and joyfully watering crops. pic.twitter.com/SnS5N2TJLv
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 15, 2020
सहवाग ने इस वीडियो को 15 सितंबर की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 15, 2020
मेरे देश की धरती ...
The Joy of work
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) September 15, 2020
Like @virendersehwag ....
— Devarshi (@DevarshiKiyada) September 15, 2020
I have heard that @virendersehwag used to sing song while batting and sometimes he forgot the lyrics, so he used to ask the lyrics to his partner batsman...
Yes Viru bhai. Similarly you also use to sing song while batting
— samir bhasin (@samirbhasin) September 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं