विज्ञापन

बेडरूम में रखे बॉक्स में छिपा था 9 फुट लंबा किंग कोबरा, पकड़ने चला शख्स तो आगे जो हुआ, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कोबरा बेडरूम की सीलिंग पर बने छज्जे पर रखे एक बक्से में घुसकर बैठा था.

बेडरूम में रखे बॉक्स में छिपा था 9 फुट लंबा किंग कोबरा, पकड़ने चला शख्स तो आगे जो हुआ, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बेडरूम में रखे बॉक्स में छिपा था 9 फुट लंबा किंग कोबरा

कर्नाटक के अगुम्बे में एक परिवार उस समय सदमे में आ गया जब उन्हें अपने बेडरूम में एक बक्से के अंदर 9 फुट लंबा किंग कोबरा छिपा हुआ मिला. बाद में अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) के सदस्यों द्वारा सांप का रेस्क्यू किया गया, जैसा कि फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए घटना के वीडियो में देखा गया है.

हुआ यूं कि कोबरा बेडरूम की सीलिंग पर बने छज्जे पर रखे एक बक्से में घुसकर बैठा था. जैसे ही परिवार के सदस्यों ने सांप को बक्से में छिपा हुआ देखा, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने ARRS को भेज दिया. इसके बाद गिरी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और सांप को बचाने में कामयाब रही और उसे एक बैग के अंदर डाल दिया. बाद में वन विभाग के अधिकारियों की मदद से सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.

देखें Video:

गिरि ने अपने पोस्ट में बताया, “एक घर के बेडरूम के अंदर 9 फीट लंबा एक किंग कोबरा देखा गया. घरवाले परेशान हो गए और वन विभाग के प्रभारी अधिकारियों को बुलाया. एआरआरएस को स्थिति से अवगत कराया गया. कॉल पर हमने स्थानीय लोगों को क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया और उस स्थान पर पहुंचे. निरीक्षण के बाद, हमें सांप एक लोहे के बक्से के अंदर मिला. सांप को धीरे से पकड़ लिया गया. हमने स्थानीय लोगों के लिए एक ऑनसाइट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. बाद में, प्रभारी वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.”

बता दें कि अजय गिरि और उनकी टीम ने जुलाई में अगुम्बे में एक घर के परिसर में झाड़ी में छिपे 12 फुट लंबे किंग कोबरा को बचाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थीं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं