विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

दिखती गंदी है तो क्या, 29 हजार रुपये की है ये फेक मडी जीन्स

दिखती गंदी है तो क्या, 29 हजार रुपये की है ये फेक मडी जीन्स
देखने में कैसी लगी आपको यह जीन्स...
अगर आपकी जीन्स गंदी है, तो शर्माएं नहीं पूरे कॉन्फिडेंस से झूठ बोलें कि यह बहुत महंगी है. दूसरे व्यक्ति को यकीन हो ही जाएगा और हो भी क्यों न. जिस तरह से मॉर्डन फैशन के नए नए और अनोखे डिजाइन सामने आते हैं उससे किसी भी डिजाइन या फटेहाल कपड़ों को भी ब्रेंडिड बोलने पर कोई भी आसानी से यकीन कर लेगा!

बहरहाल, यह बात चली है ट्विटर पर एक फेक मडी जीन्स की चर्चा से. जी हां, फेक मड़ी जीन्स... मतलब एक ऐसी जीन्स जो एकदम नई हो, लेकिन देखने में ऐसी लगे कि वह निहायत ही मैली और मिट्टी से सनी पड़ी है. यह डिजाइन किसी लोकल या पड़ोस के दर्जी की सोच नहीं, बल्कि ब्रेंडिड कंपनियों ने ऐसा फैशन चलाया है. 

चलिए मान लिया जाए कि किसी की सलाह या किसी डिजाइनर की सोच ने ऐसे प्रोडक्ट बना दिए, लेकिन इस गंदी और मैली सी दिखने वाली जीन्‍स को शायद हर कोई अफोर्ड भी न कर पाए. हो सकता है कि आप सोचें कि इस तरह की जीन्स आप किसी फैंसी ड्रेस कॉम्पटिशन में आप इसे पहन लेंगे, तो जरा यह भी जान लें कि इसकी कीमत है 29000 रुपये... 

---------------------------
दूल्हा बोला- मीट नहीं तो शादी नहीं और दुल्हन ने चुन लिया दूसरा दूल्हा

उसने मुड़कर बच्चे का चेहरा देखना चाहा तो वह हैरान रह गई...

यहां कुल्हाड़ी से काटे जाते हैं बाल, है इस सैलून में जाने की मजाल...

------------------------------

यह अनोखी स्टाइलिश जीन्स किसी ऐसे वैसे नहीं, बल्कि जानेमाने फैशन ब्रेंड नॉर्डस्ट्रॉम ने पेश की है.  

अपनी कीमत और स्टाइल के चलते यह सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है. 

देखिए इस जीन्स की कुछ तस्वीरें- 
 
muddy jeans


देखने में कैसी लगी आपको यह जीन्स...
 
muddy jeans


ये भी 20 हजार रुपये की एक जीन्स है. जरा सोचिए कि यह जीन्स खरीदकर आप अपनी मां को दिखाएंगे, तो उनके रिएक्शन कैसे होंगे... 

बहरहाल आप ट्विटर पर लोगों के रिएक्श न देखिए... 

 
इससे पहले बीते साल बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस तरह के फैशन का मज़ाक उड़ाया था:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेक मड़ी जीन्स, 29000 फेक मड़ी जीन्स, Twitter Reactions, Nordstrom, Fake Muddy Jeans, Muddy Jeans Worth Rs. 29, 000
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com