विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2012

सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉक्टर बनकर चुराता था मोबाइल!

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉक्टर बनकर लोगों के मोबाइल और महंगे सामानों पर हाथ साफ़ करता था।

पुलिस ने इसके पास से 21 मोबाइल भी बरामद किए हैं। साथ ही इसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है जो चोरी के मोबाइलों को इससे खरीदता था।

अमनदीप सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉक्टर के वेश में सफ़ेद कोट पहनकर जाता और मरीजों को देखने के बहाने वहां आने वाले लोगों और डॉक्टर्स के मोबाइल और उनके महंगे सामान पर हाथ साफ़कर निकल लेता था।

अमनदीप पिछले कई महीनों से सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉक्टर बनकर इसी तरह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।

चोरी की कई शिकायतों के बाद जब सफदरजंग पुलिस ने छानबीन शुरू की तो हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने इस फर्जी डॉक्टर को धर दबोचा। जब पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार किया उस वक्त भी यह डॉक्टर के वेश में था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सफदरजंग हॉस्पिटल, डॉक्टर, Doctor, चुराता था मोबाइल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com