विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2014

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 2013 के सबसे बड़े दानवीर

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 2013 के सबसे बड़े दानवीर
फाइल फोटो
सिएटल:

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान 2013 में सबसे बड़े दानवीर अमेरिकी रहे और उन्होंने फेसबुक के 1.8 करोड़ शेयर दान किए, जिसका मूल्य 97 करोड़ डॉलर से अधिक रहा।

क्रानिकल ऑफ फिलैनथ्रापी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग का दान 2013 में सबसे बड़ा दान रहा और पत्रिका ने 50 सबसे बड़े दानवीर अमेरिकियों की सूची में जुकरबर्ग दंपत्ति को शीर्ष पर रखा है।

शीर्ष 50 दानवीरों ने पिछले साल 7.7 अरब डॉलर दान दिया और 2.9 अरब डालर दान देने का वादा किया।

पत्रिका के संपादक स्टैसी पामर ने कहा, इतने अधिक दान से यह मजबूत संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, मार्क जुकरबर्ग, सबसे बड़े दानवीर, Facebook