विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2018

फेसबुक नहीं हटाएगा Fake News, कहा- नहीं देंगे न्यूज फीड में जगह

फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से झूठी खबर (फेक न्यूज) को नहीं हटाएगा क्योंकि वह अपने समुदाय के मानदंड का उल्लंघन नहीं करता है.

फेसबुक नहीं हटाएगा Fake News, कहा- नहीं देंगे न्यूज फीड में जगह
फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से झूठी खबर (फेक न्यूज) को नहीं हटाएगा क्योंकि वह अपने समुदाय के मानदंड का उल्लंघन नहीं करता है. फेसबुक ने हालांकि कहा कि उसे कोई खबर अगर झूठी लगेगी तो वह उसे न्यूज फीड में जगह नहीं देगा. बीबीसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल नेटवर्क इस समय ब्रिटेन में विज्ञापन अभियान चला रहा है. 

आगरा में शख्‍स ने किया मौत का 'फेसबुक लाइव', दोस्‍तों ने की रोकने की कोशिश लेकिन...

जिसमें उसने साफ कहा है- "झूठी खबर हमारा मित्र नहीं है." लेकिन उसने कहा कि प्रकाशक के पास अक्सर 'काफी अलग-अलग मत' होते हैं और झूठे पोस्ट को हटाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत के विपरीत है.

भीड़ के हमले, सरकार ने Whatsapp को सनसनीखेज संदेशों को रोकने का आदेश दिया

सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करके रूस द्वारा अमेरिका में मतदाताओं को प्रभावित करने की बात उजागर होने के बाद फेसबुक झूठी खबर फैलाने में अपनी भूमिका की जांच करता रहा है. कंपनी ने बुधवार को न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में पत्रकारों को यह समझाने की कोशिश की कि वह समस्याओं का समाधान कर रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Facebook, Fake News, फेसबुक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com