चंडीगढ़:
15-वर्षीय रुचिका गिरहोत्रा मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ आजकल अपनी रईसी की वजह से खबरों में हैं। दरअसल राठौड़ अब एक मर्सिर्डीज़ बेंज़ कार के मालिक हैं, जिसका नंबर 0001 है। राठौड़ और उनकी पत्नी ने अपनी कार के इस वीआईपी नंबर के लिए नौ लाख पांच हज़ार रुपये अदा किए हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी 15-वर्षीय रुचिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पांच महीने जेल में बिता चुके हैं, और रुचिका के परिवार के मुताबिक राठौड़ की वजह से ही बच्ची ने आत्महत्या की थी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी 15-वर्षीय रुचिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पांच महीने जेल में बिता चुके हैं, और रुचिका के परिवार के मुताबिक राठौड़ की वजह से ही बच्ची ने आत्महत्या की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रुचिका गिरहोत्रा छेड़छाड़ कांड, हरियाणा के पूर्व डीजीपी, पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़, Ex-DGP SPS Rathore, Ruchika Girhotra Case, VIP Number, वीआईपी नंबर