विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

ये है गार्डन वाला ऑटो, चलते-फिरते इस बगीचे में बैठने के बाद सवारी गदगद हो जाते हैं

बहुत से लोग अपने घरों के सामने या छत पर पौधे लगाते और उन्हें सींचते हैं. कुछ लोग बगीचा भी लगाते हैं, लेकिन अगर घर और बगीचे में पौधे लगाना संभव न हो, आप ऐसी स्थिति में न हो तो क्या करें. इस सवाल का बड़ा ही सहज उपाय एक ऑटो ड्राइवर ने खोज निकाला है.

ये है गार्डन वाला ऑटो, चलते-फिरते इस बगीचे में बैठने के बाद सवारी गदगद हो जाते हैं

बदलते पर्यावरण में सबसे जरूरी है हरियाली को बढ़ावा देना, इसके जरिए ही पर्यावरण में सकारात्मक सुधार संभव है. बहुत से लोग अपने घरों के सामने या छत पर पौधे लगाते और उन्हें सींचते हैं. कुछ लोग बगीचा भी लगाते हैं, लेकिन अगर घर और बगीचे में पौधे लगाना संभव न हो, आप ऐसी स्थिति में न हो तो क्या करें. इस सवाल का बड़ा ही सहज उपाय एक ऑटो ड्राइवर ने खोज निकाला है.

ऑटो बना बगीचा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सामने आई एक तस्वीर में दक्षिण भारत के एक ऑटो चालक को देखा जा सकता है जिसने अपनी ऑटो को ही बगीचा बना लिया है. इस शख्स ने अपनी ऑटो में एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर पौधे लगाए हैं. इनकी वो खुद ही देखभाल भी करते हैं. मनी प्लांट से लेकर गुलाब के फूल तक इस ऑटो चालक ने हर तरह के पौधों से अपना गुलिस्तां सजाया है. इस ऑटो में सवारी करने वाले लोगों को इन पौधे से ताजा हवा मिलती है. ऑटो की सीट की साइड में बाहर की ओर बनी रॉड के सहारे पौधों को रखा गया है, जिससे इन्हें धूप और हवा मिलती रहे.

सरकारी अफसर ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को ट्विटर पर एक सरकारी अधिकारी ने शेयर किया है और इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, 'तत्पर दिल के लिए कुछ भी असंभव नहीं..यह महापुरुष रास्ता दिखाते हैं'. तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोग इस शख्स की सोच को सराह रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Garden In An Auto, Plants In Auto, ऑटो में बनाया बगीचा