यह ख़बर 13 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बजाज ऑटो के चाकन संयंत्र में हड़ताल खत्म

खास बातें

  • दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी, बजाज ऑटो के चाकन संयंत्र में 50 दिनों से जारी हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। इससे कुछ ही समय पहले कंपनी ने हड़ताल खत्म करने की समय सीमा बढ़ाकर 16 अगस्त की थी।
नई दिल्ली:

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी, बजाज ऑटो के चाकन संयंत्र में 50 दिनों से जारी हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। इससे कुछ ही समय पहले कंपनी ने हड़ताल खत्म करने की समय सीमा बढ़ाकर 16 अगस्त की थी। इस समय सीमा तक हड़ताल खत्म न होने की स्थिति में संयंत्र का 50 फीसदी उत्पादन अन्य संयंत्र में स्थानांतरित कर देने का फैसला किया गया था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, "मुझे खुशी है कि वीकेकेएस संघ ने चाकन में बिना शर्त अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। मुझे विश्वास है कि बहुत सारे कर्मचारी कामगार संघ के समर्थन में नहीं थे।"

हड़ताल 25 जून से जारी थी। इसके कारण 20,000 पल्सर मोटरसाइकिलों की बिक्री का नुकसान हुआ। चाकन संयंत्र में हर रोज करीब 1,700 मोटरसाइलों का उत्पादन होता है, जिनमें से अधिकतर पल्सर होती हैं।

कामगार, कंपनी के शेयर जारी करने और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। कंपनी ने तय किया था कि यदि हड़ताल समाप्त नहीं होती है, तो 50 फीसदी उत्पादन औरंगाबाद तथा पंतनगर संयंत्रों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर चाकन संयंत्र में रोजगार घट जाता।

बजाज ने कहा कि प्रबंधन उन 22 कामगारों के मामलों को सहानुभूति के साथ देखेगा, जिन्हें निलंबित किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हड़ताल की अवधि में 700 कर्मचारी काम पर हाजिरी लगा रहे थे, जिनमें संघ से जुड़े कामगार, प्रशिक्षु तथा अन्य कर्मचारी शामिल थे।