देखा जाए तो मानव शरीर में दो किडनियां होती हैं. अगर एक खराब भी हो जाए तो दूसरी किडनी काम करने लगती है. मगर भारत में एक ऐसा मामला आया है, जिसे जानने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं. दरअसल, एक महिला के शरीर में तीन किडनियां हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में एक महिला मिली है जिसके शरीर में एक या दो नहीं बल्कि तीन किडनियां (Three Kidneys in Human Body) हैं. हालांकि तीनों में इन्फेक्शन हो गया था. डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी की मदद से इसे ठीक कर लिया है.
जांच में जानकारी मिली कि महिला के किडनी पाइप में सूजन आ गई है जिसके चलते पूरी किडनी ही ब्लॉक हो गई थी. दरअसल, शरीर में तीन किडनियां होने की वजह से लेफ्ट साइड की दोनों किडनियां प्रभावित होने लगीं और इन्फेक्शन फैलने लगा. इससे महिला को उस हिस्से में दर्द होने लगा. आसान शब्दों में कहें तो एक अतिरिक्त किडनी होने से लेफ्ट साइड में उनके लिए जगह कम हो गई थी, जिसके चलते यह ब्लॉकेज हुआ.
डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिए किडनी के पाइप के छेद में हुए ब्लॉकेज को साफ किया. इसके बाद दोनों किडनियों में स्टेंट डाला गया. इस ऑपरेशन को लीड करने वाले डॉ. शिवेंद्र ने बताया कि महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं