विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

बचपन में घर से भागा था बच्चा, 22 साल बाद मां से भिक्षा मांगने पहुंचा, मार्मिक गाने से सबको रुलाया

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मां और बुआ उसे पहचान लेती हैं और भावुक होकर रोने लगती हैं. जोगी सारंगी बजाते हुए करुण गीत गाता है और मां से भिक्षा मांगता है.

बचपन में घर से भागा था बच्चा, 22 साल बाद मां से भिक्षा मांगने पहुंचा, मार्मिक गाने से सबको रुलाया
घरवालों ने कई बार कहा पर जोगी नहीं माना और भिक्षा लेकर वहां से चला गया.

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक मार्मिक मामला सामने आया है. दरअसल, 11 साल की उम्र में एक बच्चा घर से भाग गया था. अब जोगी बनकर 22 साल बाद अपने गांव वापस लौटा है. युवक अपनी मां से भिक्षा मांगने लगा और पूरे गांव को मार्मिक गाना सुनाने लगा. युवक के गाने सुनकर मां और बुआ का हाल बेहाल हो गया.

मां जिद्द करने लगी कि गांव में रुक जाओ, मगर युवक जोगी बन चुका है. वो बस एक रस्म पूरा करने गांव में आया है. युवक अडिग रहा, वो मां से भिक्षा पाने की जोगियों की अनोखी परंपरा के चलते घर आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घरवालों ने कई बार कहा पर जोगी नहीं माना और भिक्षा लेकर वहां से चला गया. यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव का है. यहां के रहने वाले रतिपाल सिंह अपनी पत्‍नी और बेटे पिंकू के साथ दिल्‍ली में रहते थे. उनकी पत्‍नी की मौत हो गई जिसके बाद उन्‍होंने भानुमति से दूसरी शादी की थी.

2002 में पिंकू दिल्‍ली में घर से गायब हो गया. गायब होने से पहले कंचा-गोली खेलने की जिद पर रतिपाल ने पिंकू को मारा पीटा था. मां भानुमति ने भी फटकार लगाई थी. आहत होकर 11 साल की उम्र में पिंकू ने घर छोड़ दिया.

देखें VIDEO

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मां और बुआ उसे पहचान लेती हैं और भावुक होकर रोने लगती हैं. जोगी सारंगी बजाते हुए करुण गीत गाता है और मां से भिक्षा मांगता है. पूरा गांव जोगी को मना रहा है, पर वह अडिग है. इस दौरान जोगी युवक रट लगाए रहा कि मां की भिक्षा के बिना मेरा जोग अधूरा है. वह सारंगी बजाते हुए राजा भरथरी की लोकगाथा सुना रहा है, जो वैराग्य और योग-भोग के द्वंद्व की कहानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com