विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

इस्तीफा देने पर कर्मचारी से नाराज़ हो गया बॉस, कहा- नहीं बढ़ेगी सैलरी, जिंदगीभर यहीं करोगे काम क्योंकि...

उन्होंने अपने बॉस से सैलरी बढ़ाने के लिए कहा. हालांकि, इस बात की सफाई देने के बजाय कि सैलरी बढ़ाना क्यों संभव नहीं होगा, बॉस ने उसे बुलाया और उस पर चिल्लाने लगा.

इस्तीफा देने पर कर्मचारी से नाराज़ हो गया बॉस, कहा- नहीं बढ़ेगी सैलरी, जिंदगीभर यहीं करोगे काम क्योंकि...
इस्तीफा देने पर कर्मचारी से नाराज़ हो गया बॉस

बहुत से लोगों को अपने ऑफिस या फिर काम करने वाली जगह पर बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और लोग तो सोशल मीडिया पर अपने ऐसे अनुभवों को शेयर भी करते हैं. इस तरह की पोस्ट अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं और वायरल हो जाती हैं, रेडिट पर इस शेयर की तरह जो एक बॉस की कहानी बताता है जो एक कर्मचारी से 'हमेशा के लिए' अपनी कंपनी में काम करने की उम्मीद करता है.

Reddit यूजर @aryawitner के एक पोस्ट में, वे बताते हैं कि मार्च 2023 में, उन्होंने अपने बॉस से सैलरी बढ़ाने के लिए कहा. हालांकि, इस बात की सफाई देने के बजाय कि सैलरी बढ़ाना क्यों संभव नहीं होगा, बॉस ने उसे बुलाया और उस पर चिल्लाने लगा. इस घटना के बाद, शख्स ने एक नई नौकरी की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार उसे एक नौकरी मिल गई.

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने 12 मई को अपने बॉस से कहा कि मेरे पास नौकरी का ऑफर है, लेकिन मैंने अपना मन नहीं बनाया था, यह उम्मीद करते हुए कि वह कम से कम मुझे रुकने का ऑफर देंगे या पूछेंगे कि मुझे कंपनी में रोकने के लिए वो क्या कर सकते हैं" उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, इसलिए मैंने 19 मई को उनसे कहा कि मैं आपकी कंपनी छोड़ रहा हूं और मेरा आखिरी दिन 9 जून है. वह और उनकी पत्नी मेरे जाने के बारे में आपस में बातें करने लगे. ज्यादा पैसों के लिए कंपनी छोड़ने के लिए मेरी सजा के रूप में उन्होंने मुझे और ज्यादा पैसे दे दिए हैं. फिर इसे बढ़ाने के लिए कहा, और बताया कि जब उन्होंने मुझे एक साल पहले काम पर रखा था, तो उन्हें मुझसे उम्मीद थी कि मैं रिटायर्ड होने तक यहां काम करूंगा या जबतक कंपनी रहेगी तब तक काम करता रहूंगा. जैसे ही उसने ये कहा तो मैं उसपर भड़क गया. मेरी दूसरी सजा ये थी कि वो मुझसे अब बात नहीं करना चाहता था. इसलिए मुझे एक दिन में 25 बार कॉल करने के बजाय वह मुझे 2 या 3 बार कॉल करता है.

My boss expected me to work for him forever.
by u/aryawitner in antiwork

यह पोस्ट कुछ घंटे पहले ही शेयर की गई थी. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे 18 हजार से अधिक बार वोट दिया गया है. शेयर को कई कमेंट्स भी मिले हैं.
 

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com