विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 31, 2023

मां ने शेयर की पुरानी हैलोवीन नाइट की फोटो, Elon Musk ने इस तरह लुटाया प्यार

हाल ही में एलन मस्क की हैलोविन डे की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Read Time: 3 mins
मां ने शेयर की पुरानी हैलोवीन नाइट की फोटो, Elon Musk ने इस तरह लुटाया प्यार

Elon Musk Response To Mom Maye Musk Post: हैलोवीन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में डरावनी तस्वीर उभरने लगती है. यूं तो दुनियाभर में हैलोवीन को कई अलग अलग नाम से भी जाना जाता है. कहीं इसे आल हेलोस ईव कहते हैं, तो कहीं इसे आल हेलोस इवनिंग, इसके अलावा इसे आल हैलोव और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. दरअसल, इसे एक तरह से सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन मानते हैं, जिसे लोग अपने-अपने तरीके से मनाना पसंद करते हैं. आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी स्टार तक हर कोई इस पल का मजा उठाना चाहता है. कई जाने मानें मशहूर लोगों की तरह ही बीते साल एलन मस्‍क ने हैलोविन डे (Halloween Day) काफी रोचक अंदाज में मनाया था. उस बीते वक्त और हैलोविन डे के खास मौके की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए इस बार एलन मस्‍क की मां ने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

यहां देखें पोस्ट

हैलोविन डे की पुरानी तस्वीर(Halloween festival 2023)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हैलोविन डे की इस पुरानी तस्वीर को एलन मस्क की मां मेय मस्क (Maye Musk) ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, 'पिछले साल हैलोवीन पार्टी में एलन बहुत अच्छे लग रहे थे.' इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. दरअसल, मेय मस्क ने एलन मस्क की डेविल्स चैंपियन पोशाक की प्रशंसा की, जो उन्होंने पिछले साल हेइडी क्लम की हैलोवीन पार्टी में पहनी थी. मेय मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पोशाक के बारे में अपनी राय साझा की, जिसे उनके बेटे एलन मस्क ने पिछले साल हैलोवीन पार्टी में पहना था. उनकी इस प्यारी पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाए करते हुए इसे खास बताया था. 

हैलोवीन आउटफिट में एलन मस्‍क 

बता दें कि, बीते साल एलन मस्‍क अपने परिवार के साथ हैलोवीन आउटफिट में नजर आए थे. हालांकि, मस्क ने अपने ट्वीट में यह खुलासा नहीं किया है कि, वे हैलोवीन आउटफिट में किसके जैसा दिखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मां माये मस्क के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हैलोवीन विद माई मॉम.' बताया जा रहा है कि, ये तस्वीर तब की है, जब एलन मस्‍क अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में फेमस मॉडल हेइडी क्लुम की हैलोविन पार्टी में जा रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बेटे की शादी में मम्मी-पापा ने गोविंदा के गाने पर किया तड़कता-भड़कता डांस, एक्सप्रेशन्स के आगे फेल हो जाएं अच्छे-अच्छे
मां ने शेयर की पुरानी हैलोवीन नाइट की फोटो, Elon Musk ने इस तरह लुटाया प्यार
उफनती लहरों में डूब रहा था कुत्ता, तभी जान पर खेलकर बचाई बेजुबां की जान, लोग बोले- इंसानियत अभी जिंदा है
Next Article
उफनती लहरों में डूब रहा था कुत्ता, तभी जान पर खेलकर बचाई बेजुबां की जान, लोग बोले- इंसानियत अभी जिंदा है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;