हाथी वैसे तो काफी समझदार जानवर होते हैं और शांत भी रहते हैं. लेकिन, जब कोई इन्हें परेशान करता है, तो इनका गुस्सा किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होता. इसलिए हाथियों के साथ हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए और उन्हें कभी भी छेड़ना या परेशान नहीं करना चाहिए. क्योंकि हाथ हो या कोई भी दूसरा जानवर, हम इंसानों की ही तरह सभी को अपनी जगह चाहिए होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में घूम रहे कुछ टूरिस्ट को अपने करीब आते देख हाथी भड़क गए और उन्होंने टूरिस्ट पर हमला कर दिया. फिर जो हुआ वो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, कम से कम हम तो यह कर सकते हैं कि उन्हें कम से कम उनके घरेलू क्षेत्र में परेशान न किया जाए. जानवरों का अपना निजी स्थान होता है. कृपया उसका सम्मान करें.
देखें Video:
The least we can do is to leave them undisturbed atleast in their home range.
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) December 1, 2021
Animals do have their personal space. Respect pls.
(Video received on WA) pic.twitter.com/tHTel5HhY1
वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी दूर हाथी दिखाई दे रहा है और उनके सामने ही एक गाड़ी पर कुछ टूरिस्ट दिखाई दे रहे है. जैसे ही हाथी टूरिस्ट की गाड़ी को अपने करीब आते देखता है वो भड़क जाता है और तेजी से दौड़ते हुए गाड़ी की ओर आने लगता है, तभी अचानक कई और हाथी भी बाहर आ जाते हैं और सभी गाड़ी की ओर बढ़ने लगते हैं. हाथी गाड़ी के पास आते ही पूरी ताकत के साथ उसे पलटने लगता है और जैसे ही गाड़ी पलटती सभी टूरिस्ट गाड़ी से नीचे गिर जाते हैं और उठते ही सभी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगते हैं.
तो देखा आपने कि कैसे हाथी के गुस्से का शिकार होना किसी के लिए महंगा पड़ सकता है. हाथी का गुस्सा तना भयंकर होता है कि आपकी जान भी जा सकती है. इस वीडियो को देखने के बाद आप ये तो समझ ही गए होंगे कि कभी किसी जानवर को हमें परेशान नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर आप उनको परेशान करेंगे तो वो भी आपको नहीं छोड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं