विज्ञापन

साउथ कैलिफोर्निया में तेज भूकंप से हिल गया चिड़ियाघर, देखें धरती के कांपते ही हाथियों के झुंड ने क्या किया

साउथ कैलिफोर्निया में सोमवार को जब 5.2 तीव्रता का भूंकप आया, तो देखिए सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के झुंड ने क्या किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

साउथ कैलिफोर्निया में तेज भूकंप से हिल गया चिड़ियाघर, देखें धरती के कांपते ही हाथियों के झुंड ने क्या किया
सैन डिएगो में भूकंप के दौरान हाथियों ने बच्चों के चारों ओर बनाया सुरक्षा घेरा

San Diego Zoo Viral Video: कहते हैं कि पशु-पक्षियों को सबसे पहले पता चल जाता है कि, भूकंप आने वाला है. इस बात का अंदाजा आप हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कि, 14 अप्रैल 2025 को साउथ कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र जूलियन के पास था. इस भूकंप के दौरान सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क में हाथियों के झुंड ने अपने बच्चों के चारों ओर एक 'अलर्ट सर्कल' बनाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की. यह दृश्य पार्क के निगरानी कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भूंकप आने पर देखिए हाथियों ने क्या किया (San Diego Earthquake)

पार्क के अनुसार, यह व्यवहार हाथियों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है जब वे किसी खतरे को महसूस करते हैं. हाथी अपने पैरों के माध्यम से कंपन को महसूस कर सकते हैं, जिससे वे भूकंप जैसी घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं. इस घटना में वयस्क हाथियों ने दो 7 वर्षीय बच्चों, ज़ुली और मखाया को घेर लिया. ज़ुली ने केंद्र में सुरक्षा प्राप्त की, जबकि मखाया किनारे पर रहा और कोशी नामक वयस्क हाथी की सूंड से सांत्वना प्राप्त करता रहा.

यहां देखें वीडियो

हाथी को पहले पता लग जाता है कि आने वाला है भूकंप (earthquake viral video)

पार्क की स्तनधारी जीवों की क्यूरेटर, मिंडी अलब्राइट ने बताया कि यह व्यवहार हाथियों की गहरी पारिवारिक भावना और सामाजिक बंधन को दर्शाता है. भूकंप के बाद हाथियों ने कुछ समय तक इस सुरक्षा घेरे को बनाए रखा और एक आफ्टरशॉक के दौरान इसे दोहराया. सैन डिएगो के मेयर टॉड ग्लोरिया ने पुष्टि की कि शहर में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, भूकंप के दौरान कुछ चट्टानें सड़कों पर गिरीं और दुकानों में सामान गिरा. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए. यह घटना हाथियों की संवेदनशीलता और उनके सामाजिक व्यवहार का एक अद्भुत उदाहरण है, जो मानव समाज के लिए भी प्रेरणादायक है.

ये भी पढ़ें :-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: