शहरीकरण और आधुनिकता ने जंगलों की जगह कंक्रीट की इमारतों, सड़कों और राजमार्गों जैसे बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया है. ऐसे में जंगली जानवर बेघर होते जा रहे हैं और यहीं वजह है कि वह सड़कों पर निकल आते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिम बंगाल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway in West Bengal) पर पर हुआ. जब एलिफेंट कॉर्नर को पार करते समय हाथियों के झुंड (elephant herd) ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरा तरह बंद कर दिया. ये नजारा वीडियो में कैद कर लिया गया और अब ये वायरल हो रहा है.
ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में हाथियों के झुंड को पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में व्यस्त राजमार्ग को पार करते हुए दिखाया गया है. क्लिप की शुरुआत दर्जनों हाथियों के शांतिपूर्वक सड़क पार करने से होती है. इस घटना के कारण दोनों तरफ यातायात रुक गया, यहां तक कि मोटर चालक भी रुक गए और हाथियों के साथ तस्वीरें लेने लगे.
अधिकारियों ने कहा कि हाथी, हाथी गलियारे को पार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वन विभाग अब हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रख रहा है. गौरतलब है कि जंगली जानवर अक्सर भोजन या पानी की तलाश में शहरों में भटक जाते हैं. स्थानीय अधिकारियों के लिए हाथियों और निवासियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.
एक वन अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, पचीडर्म के हाथी के बच्चे की मौत के बाद, पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में एक हाथी ने दो बुजुर्गों को भी मार डाला. जानवर ने नयाग्राम में चंदबिला वन रेंज में लोकप्रिय रामेश्वर मंदिर के पास कई घरों को नुकसान पहुंचाने के अलावा एक बस और एक मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की.
अधिकारी ने बताया कि हाथी ने बच्चे का शव देखने गए लोगों के एक समूह पर हमला कर दिया और दो लोगों को जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं