
Elephanti Dancing to Illuminati Song In Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को 'इल्यूमिनाटी' (Illuminati) नाम के गाने की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने पल भर में ही लाखों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. जहां कई लोगों ने इस हाथी के डांसिंग मूव्स को देखकर हैरानी जताई. वहीं कई ने तो इसे जानवरों की समझदारी का बेहतरीन उदाहरण भी बता दिया.
हाथी का डांस वीडियो (elephant dancing to illuminati video)
वीडियो में हाथी को बखूबी म्यूजिक बीट्स पर सिर और शरीर को हिलाते हुए देखा जा सकता है, जो देखने में काफी मनोरंजक और अद्भुत लग रहा है, लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ चुकी है और यह दावा किया गया है कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है. दरअसल, वीडियो में लोगों का एक समूह सड़क पर Illuminati गाने पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि बीच में भव्य हाथी की पोशाक पहने लोग मौजूद हैं. जब संगीत जोर से बज रहा था और भीड़ हरकत में आ रही थी, तब हाथी अपने सिर और सूंड को हिलाता हुआ दिखाई दे रहा था, जो माहौल के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा था. पोशाक के अंदर छिपे कलाकारों के समूह द्वारा उसे जीवंत बनाया गया. इसके साथ समूह ने हाथी की कोमल चाल की अत्यंत सटीकता के साथ नकल की.
यहां देखें वीडियो
In India everything is possible 😅 Illuminati 😍 pic.twitter.com/ZO41EDr0vC
— Ankita ♥️ (@Lusifer__Girl) April 10, 2025
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन (elephant dancing video)
यह पहली बार नहीं है जब किसी जानवर का डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ हो. पहले भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं, जिनमें जानवरों को म्यूजिक पर रिएक्ट करते हुए दिखाया गया है, लेकिन उनमें से ज्यादातर वीडियो में म्यूजिक बाद में जोड़ा गया होता है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं. कुछ ने इसे क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए शेयर किया, तो कुछ ने इसे भ्रामक बताते हुए ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा, हाथी का टैलेंट कमाल है, तो दूसरे ने कहा, भाई, एडिटिंग का भी एक लेवल होता है.
वहीं कुछ ने इसे मस्त जोक बताकर एंजॉय भी किया. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हाथी के मूव्स पहले से रिकॉर्डेड हैं और उसमें म्यूजिक को बाद में जोड़ दिया गया है, यानि हाथी असल में किसी खास गाने पर डांस नहीं कर रहा था, बल्कि उसकी हलचल को Illuminati की बीट्स के साथ सिंक करके पेश किया गया है, ताकि वह डांस जैसा लगे.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं