विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई हथिनी, पानी में ही खूब पटका, फिर जो हुआ, दिमाग हिल जाएगा

Elephant clashed with Crocodile: वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में दो जानवरों के बीच एक घातक आमना-सामना दिखाया गया है.

अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई हथिनी, पानी में ही खूब पटका, फिर जो हुआ, दिमाग हिल जाएगा
अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई हथिनी, पानी में ही खूब पटका

Elephant clashed with Crocodile: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मां हाथी (mother elephant) अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ (crocodile) से लड़ती दिख रही है. वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में दो जानवरों के बीच एक घातक आमना-सामना दिखाया गया है. एक मां अपने बच्चे की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है और यह वीडियो इस कहावत का सबूत देता है.

वीडियो में हाथी के बच्चे को एक छोटे से जलाशय में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. हाथी की मां को उसके बच्चे के बगल में खड़े होकर उसकी देखभाल करते देखा जा सकता है. अचानक, पानी के नीचे छिपा मगरमच्छ बच्चे पर हमला करता है और मां उसके बचाव में आती है. मां हाथी सरीसृप से लड़ती है. हाथी मगरमच्छ को कड़ी टक्कर देता है, जो हार का सामना करने के बाद आत्मसमर्पण कर देता है.

देखें Video:

सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हाथी अपने बच्चे की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यह दिमाग को हिला देने वाला है. यहां एक छोटी सी घटना है. मगरमच्छ को आत्मसमर्पण करना पड़ा. वीडियो पर लोगों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "मगरमच्छ के पास कभी मौका नहीं था. अद्भुत.” दूसरे ने लिखा- हाथी के लिए मगरमच्छ एक छिपकली की तरह था.

जानें 21 साल के लड़के ने कैसे लीक किए पेंटागन के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com