
Elephant charges at foreign tourist: उत्तर प्रदेश के एक जंगल में एक विदेशी पर्यटक पर हाथी के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कनाडा के व्लॉगर नोलन सॉमरे ने इस खौफनाक घटना को कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो की शुरुआत में नोलन (Nolan Saumure elephant attack) एक शांत और हरे-भरे जंगल के रास्ते पर स्कूटर (elephant attacked on man viral video) चला रहे होते हैं, तभी सामने उन्हें एक विशाल हाथी दिखाई देता है, जो सड़क के बीचों-बीच खड़ा होता है.
विदेशी पर्यटक पर हाथी का हमला (Viral elephant attack video India)
नोलन मजाक में हाथी से कहते हैं, 'आप सड़क पर क्यों आराम कर रहे हैं सर?' सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन तभी पीछे से एक और बाइक सवार आता है, जिससे हाथी चौंक जाता है और अचानक नोलन की ओर दौड़ पड़ता है. नोलन ने तेजी से स्कूटर मोड़ा और किसी तरह हाथी के हमले से बच निकले. बाद में उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'मैंने लगभग अपने दोस्त को हाथी से मरवा दिया था.' इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
बाल-बाल बची जान (Forest road elephant attack)
इस घटना (Uttar Pradesh elephant incident) ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया है. कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा, 'बाल-बाल बचे दोस्त' और 'शायद टोल टैक्स मांगने आया था.' यह वीडियो न केवल रोमांचक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जंगलों में यात्रा करते समय सतर्क रहना कितना जरूरी है. यह घटना ये सीख ली जा सकती है कि जंगली जानवरों के इलाके में यात्रा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और उनकी प्राकृतिक सीमाओं का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं