विज्ञापन

डांस हो तो ऐसा...बुजुर्ग महिला ने शादी के फंक्शन में 'ढोल जगीरो दा' पर अपने डांस से मचाया तहलका, ऐसे नाची कि देखते रह गए लोग

मोनिका शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मोनिका किसी शादी समारोह में डांस करती नज़र आ रही हैं.

डांस हो तो ऐसा...बुजुर्ग महिला ने शादी के फंक्शन में 'ढोल जगीरो दा' पर अपने डांस से मचाया तहलका, ऐसे नाची कि देखते रह गए लोग
बुजुर्ग महिला ने शादी के फंक्शन में 'ढोल जगीरो दा' पर अपने डांस से मचाया तहलका

Elderly Woman Dance: एक बुजुर्ग महिला ने अपने परफॉर्मेंस से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. कुछ दिनों पहले इस महिला एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद इस महिला ने पंजाबी हिट गीत ढोल जगीरो दा पर अपने एनर्जेटिक भांगड़ा स्टेप्स से इंटरनेट को खुश कर दिया है.

मोनिका शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मरून रंग का सलवार सूट पहने मोनिका किसी शादी समारोह में डांस करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में इनके साथ तीन और महिलाएं भी डांस कर रही है. लेकिन इन सबमें असली स्टार तो बुजुर्ग महिला ही हैं. उन्होंने फ्लोर पर ऐसा डांस किया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देखें Video:

लोगों को मोनिका शर्मा का डांस बहुत पसंद आ रहा है. कुछ लोग तो बार-बार इस डांस वीडियो को देख रहे हैं. लोग वीडियो पर तरीफ भरे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "आंटी वाइब चेक में पास हो गईं." मूड को सटीक रूप से ज़ाहिर करते हुए, एक अन्य यूजर ने कहा, "ओए होए! यही वजह है कि मुझे इंटरनेट पसंद है. मजा आ गया." एक यूजर ने कहा, "अब मैं समझ गया - उम्र सिर्फ एक संख्या है."

ढोल जागीरो दा मास्टर सलीम और पंजाबी एमसी का एक पंजाबी गाना है. 2002 में रिलीज़ हुआ यह गाना आज भी शादियों और पार्टियों में बहुत पॉप्युलर है. लोग इसपर डांस करना बहुत पसंद करते हैं. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com