विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

सस्ते मिल रहे थे अंडे, महिला ने 49 रुपये में खरीदे 4 दर्जन, जैसे ही किया Online Payment, फिर जो हुआ... रहें सावधान!

महिला को चार दर्जन (48) अंडे केवल 49 रुपये में खरीदने का ऑफर मिला. हालाँकि, जब उसने ऑफर को भुनाने की कोशिश की तो उसके क्रेडिट कार्ड से 48,000 रुपये कट गए.

सस्ते मिल रहे थे अंडे, महिला ने 49 रुपये में खरीदे 4 दर्जन, जैसे ही किया Online Payment, फिर जो हुआ... रहें सावधान!
महिला ने 49 रुपये में खरीदे 4 दर्जन

बेंगलुरु में एक महिला ऑनलाइन चार दर्जन अंडे खरीदने गई थी, लेकिन इस दौरान वो धोखेबाजों के जाल में फंस गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को चार दर्जन (48) अंडे केवल 49 रुपये में खरीदने का ऑफर मिला. हालाँकि, जब उसने ऑफर को भुनाने की कोशिश की तो उसके क्रेडिट कार्ड से 48,000 रुपये कट गए.

एक मीडिया आउटलेट के मुताबिक, महिला का नाम शिवानी है, वह बेंगलुरु के वसंतनगर की रहने वाली है. आउटलेट के अनुसार, महिला ने दावा किया कि उसे एक विज्ञापन लिंक मिला जहां एक प्रतिष्ठित कंपनी कम दर पर अंडे बेच रही थी.

उन्होंने आउटलेट को बताया, "विज्ञापन में एक शॉपिंग लिंक दिया गया था. जब मैंने उस पर क्लिक किया, तो यह मुझे एक पेज पर ले गया, जहां मुर्गियों को कैसे पाला जाता था और अंडे कैसे एकत्र किए जाते थे और वितरित किए जाते थे, इसका विवरण था." उन्होंने बताया कि विज्ञापन के मुताबिक, कंपनी 99 रुपये में आठ दर्जन अंडे बेच रही थी और वह भी बिना किसी डिलीवरी चार्ज के.

उसने कहा, "मैंने 49 रुपये में चार दर्जन अंडे खरीदने का फैसला किया. जब मैं ऑर्डर देने के लिए आगे बढ़ी, तो यह मुझे एक संपर्क जानकारी पेज पर ले गया." आउटलेट के अनुसार, चीजें तब बदलनी शुरू हुईं जब उसने अपने कार्ड का विवरण दर्ज किया और ओटीपी दर्ज किए बिना ही उसके खाते से पैसे काट लिए गए.

आउटलेट को बताया, "मैंने अपना विवरण दर्ज किया और ऑर्डर देने के लिए उस पर क्लिक किया. यह मुझे अगले पृष्ठ पर ले गया जहां उनके पास केवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के विकल्प थे. मैंने समाप्ति तिथि और सीवीवी नंबर सहित अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज किया और उसपर क्लिक किया. भुगतान के लिए आगे बढ़ें.' 

रिपोर्ट के अनुसार, इस समय अगर उसे अपने बैंक से कॉल नहीं आती तो उसे और अधिक पैसे का नुकसान होता. उन्होंने आउटलेट को बताया, "मैंने उन्हें धोखाधड़ी के बारे में समझाया और उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया. मैंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) को कॉल किया और उन्होंने मुझे नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया."

आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com