विज्ञापन

उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल मछली, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला नज़ारा

सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने लोगों के बीच हंगामा मचा दिया है.

उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल मछली, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला नज़ारा
आसमान में उड़ते पक्षी के पेट को चीर निकली मछली

Eel and Heron Rare Photo Viral: इस दुनिया में सभी जीव एक-दूसरे का भोजन है. चील और बाज की नजर समंदर में तैरती मछलियों पर रहती है, तो शेर जंगल पर राज कर खुद से कमजोर जानवरों को खाकर अपनी भूख मिटाता है. डिस्कवरी और जियोग्राफी चैनल पर आज भी जीव-जतुंओं के जीवन-यापन के बारे में गहराई से बताया और दिखाया जाता है. वहीं, एक्सपर्ट जंगल में जाकर जीव-जंतुओं के बीच शोध करते हैं. इस बीच वो एक ऐसी शानदार और आंखों पर ना यकीन करने वाली तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरे में कैद करते हैं, जो अविश्वसनीय लगती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है.

मछली और हेरॉन का फोटो वायरल (Eel and Heron Photo)
एक्स पर वायरल इस तस्वीर पर 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग इस अद्भुत तस्वीर को देख शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं और कुछ सवाल भी उठा रहे हैं. एक हेरॉन पक्षी ने एक ईल (मछली) को अपना शिकार बनाया और वो उसे हजारों फीट ऊपर आसमान में ले जाकर खाता, इससे पहले यह मछली उड़ते हुए हेरॉन के पेट से बाहर निकल  गई. इस शॉकिंग नजारे को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो रही है. अब हेरॉन और ईल की इस तस्वीर पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

लोग उठा रहे तस्वीर पर सवाल   (Eel and Heron Viral Photo)
इस तस्वीर में देखेंगे ईल पक्षी हेरॉन के पेट से बाहर निकलती हुई दिख रही है और हेरॉन अपने पैर पीछे कर हवा में उड़ता दिख रहा है. इस चौंकाने वाली तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, 'मछली ने हेरॉन का पेट कैसे काटा? दूसरा यूजर लिखता है, 'क्या पक्षी मरा या नहीं?... हमें पूरी बात बताइए'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'मेरे पास इस तस्वीर को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है, यह तस्वीर, इसके एक्सप्रेशन.. इसे तो एक पेटिंग में बनाना चाहिए'. चौथा यूजर लिखता है, ईल ने हेरॉन का पेट नहीं फाड़ा, यह जरूर कोई कैमरा ट्रिक और एडिटिंग हो सकती है'. अब लोग इस तस्वीर पर अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com