अक्सर कहा जाता है कि अगर आपका ऑफिस टॉक्सिक नहीं है तो आप सबसे खुशकिस्मत हैं. दुनिया में ऐसी कम ही कंपनियां हैं, जहां पर कर्मचारी काफी खुश नजर आते हैं और मैनेजमेंट की तरफ से भी उन्हें हर सुविधा मिलती है. ऐसी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को एक ऐसा वर्क कल्चर दिया जाता है, जिसमें वो खुद भी ग्रोथ करते हैं और कंपनी को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं. हम ये सब आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि एडलवाइस म्यूचुअल फंड कंपनी की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राधिका गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके तमाम कर्मचारी उनके साथ स्टेज पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस खुशनुमा माहौल की हर कोई सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहा है.
बॉलीवुड गाने पर झूमा पूरा स्टाफ
राधिका गुप्ता अपने सभी सीनियर और जूनियर कर्मचारियों के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी दीवानगी' पर जमकर थिरक रही हैं. कोच्चि में कंपनी के आखिरी ऑफसाइट इवेंट में ये डांस परफॉर्मेंस देखी गई. उन्होंने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उनके साथ नाच रहे कर्मचारी स्टेप मैच करने की कोशिश कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
ऐसे हुई पूरी प्लानिंग
लिंक्डइन पर एक पोस्ट में राधिका ने बताया कि, कैसे ऑफसाइट के पहले दिन एचआर डिपार्टमेंट ने सभी के लिए एक दो घंटे की मीटिंग बुलाई, इसने सभी को चौंका दिया और हर कोई सोचने लगा कि आखिर अचानक ये मीटिंग क्यों बुलाई गई. किसी को भी नहीं बताया गया कि, इसमें क्या होने वाला है. इसके बाद जब सभी कर्मचारी मीटिंग वाली जगह पहुंचे, तो वहां टेबल कुर्सियों की बजाय कोरियोग्राफर खड़े थे. यहां सभी कर्मचारियों ने गाने पर डांस की प्रैक्टिस की, ये प्रैक्टिस करीब दो घंटे तक चली.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ
सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि, ये इतना भी बुरा नहीं था. ये काफी मजेदार, इनोवेटिव और आपसी बॉन्ड बनाने के लिए काफी बेहतर पहल थी. दो घंटे की प्रैक्टिस के बाद राधिका और उनके पूरे स्टाफ ने करीब 300 लोगों के सामने ये दमदार परफॉर्मेंस दी. उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई लोग इस वर्क कल्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा सीईओ राधिका गुप्ता की भी खूब तारीफ हो रही है.
ये Video भी देखें: UP Board Exam के Result पर एक तुलनात्मक Report
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं