विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2022

सोशल मीडिया पर दिखा Eco Friendly प्लेट, लोगों ने कहा- प्रकृति से जुड़ने का समय आ गया है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मशीन की मदद से पत्ते को दोना पत्तल की शक्ल दी जा रही है. सोशल मीडिया पर इको फ्रेंडली प्लेट्स बनने के वीडियो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.

सोशल मीडिया पर दिखा Eco Friendly प्लेट, लोगों ने कहा- प्रकृति से जुड़ने का समय आ गया है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मशीन की मदद से पत्ते को दोना पत्तल की शक्ल दी जा रही है. सोशल मीडिया पर इको फ्रेंडली प्लेट्स बनने के वीडियो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. इस वीडियो के जरिए लोगों को प्रकृति के बारे में अच्छी जानकारी मिल रही है. आजकल देखा जा सकता है कि कैसे प्लास्टिक की प्लेट्स मिलती हैं, जो पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होती हैं.

वायरल वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मशीन की मदद से दोना पत्तल बनाया जा रहा है. ये विधि बेहद ही सरल और असरदार है. इस वीडियो में प्रकृति से जुड़ने का मौका है. लोगों को पता होना चाहिए कि कुछ साल पहले तक गांव में पत्तलों का ही प्रयोग किया जाता था.

इस वीडियो को ट्विटर पर @supriyasahuias नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो पर करीब 1 लाख 70 हज़ार लोगों ने  देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, वायरल वीडियो, ट्रेंडिग वीडियो, दोना पत्तल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com