
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मशीन की मदद से पत्ते को दोना पत्तल की शक्ल दी जा रही है. सोशल मीडिया पर इको फ्रेंडली प्लेट्स बनने के वीडियो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. इस वीडियो के जरिए लोगों को प्रकृति के बारे में अच्छी जानकारी मिल रही है. आजकल देखा जा सकता है कि कैसे प्लास्टिक की प्लेट्स मिलती हैं, जो पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होती हैं.
वायरल वीडियो देखें
This machine costs about 1.5 lakh & makes earth friendly Areca leaf plates suitable even for holding hot drinks.These eco plates can be used even in the microwave ! Why not hotels,restaurants,Tea & Coffee chains install these through unemployed youth & stop using banned plastic pic.twitter.com/Xi3hugHP0e
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) January 5, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मशीन की मदद से दोना पत्तल बनाया जा रहा है. ये विधि बेहद ही सरल और असरदार है. इस वीडियो में प्रकृति से जुड़ने का मौका है. लोगों को पता होना चाहिए कि कुछ साल पहले तक गांव में पत्तलों का ही प्रयोग किया जाता था.
इस वीडियो को ट्विटर पर @supriyasahuias नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो पर करीब 1 लाख 70 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं