इंटरनेट जानवरों के अद्भुत और खतरनाक वीडियो से भरा पड़ा है. कई बार तो ये वीडियो हमें हैरान भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक गिद्ध का वीडियो (Eagle Video) काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गिद्ध को मछली का शिकार (Bald eagle catches fish) करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में जिस तरह से गिद्ध ने पहले मछली पर हमला किया और फिर उसे नदी के बीच से खींचकर किनारे पर ले आया वो देखना काफी अद्भुत है. हमें उम्मीद है कि आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे.
इंस्टाग्राम पेज nationalparksguide, जो पूरे अमेरिका के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों से विभिन्न चित्र और वीडियो पोस्ट करता है, उसने ये वीडियो शेयर किया है. "इसके लिए प्रतीक्षा कीजिए! एक चील का अविश्वसनीय दृश्य अपने बड़े शिकार को किनारे पर ला रहा है. बाल्ड ईगल (Bald Eagle) हमारे कई राष्ट्रीय उद्यानों में निवास करते हैं. उन्होंने लिखा, आपका पसंदीदा पक्षी कौन सा है?"
यहां देखें Video:
वीडियो, हालांकि छोटा है, लेकिन देखने में काफी दिलचस्प है. वीडियो में पक्षी को अपने पंखों का उपयोग करके पकड़ने के साथ किनारे पर तैरकर लाते हुए दिखाया गया है.
कुछ दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को अबतक करीब 65 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "यह मेरे लिए तैरने का तरीका है," दूसरे ने लिखा, "पक्षी ने मेरी तुलना में एक बड़ी मछली पकड़ी."
ये भी पढ़ें-
गुब्बारे बेचने वाली ये लड़की कैसे रातोंरात बन गई इंटरनेट सेंसेशन ? जानें पूरी कहानी
ड्राइवर की जान बचाने के लिए महिला ने पहली बार चलाई थी बस, अब ऐसे दिया गया खास Tribute
एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी, पंजाब में 'आप' की जीत की भविष्यवाणी से खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं