विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

Video: दूध पिलाती मां ने बतख को गिद्ध के हमले से बचाया, कहा "यही है मां की ज़िंदगी"

"मेरे पति माइक लैज़िक बाहर भागे और उन्होंने याद दिलाया कि तुमने "टॉप नहीं पहन रखा".  और मैंने कहा, "मुझे पता है कि क्या हो रहा है." - मिस ओकली

Video: दूध पिलाती मां ने बतख को गिद्ध के हमले से बचाया, कहा "यही है मां की ज़िंदगी"
बतख को गिद्ध ने गर्दन से पकड़ा और खींच कर ले जाने लगा

एक महिला की बहादुरी की इंटरनेट (Internet) पर काफी तारीफ हो रही है. उसने अपने पालतू बतख को बच्चे को दूध पिलाते हुए बचाया.  केट ओकली को अपनी बतख की आवाज सुनकर बच्चे को हाथ में लेकर बाहर भागते देखा जा सकता है. बखक को एक गिद्ध घसीट कर ले जा रहा था. द पीपल के अनुसार, यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया में उत्तरी सानिच में 16 मई को हुई थी.  ये वीडियो उनके घर के बाहर के कैमरा में कैप्चर हुआ है जिसमें बतख फ्रैंकी, घर के बाहर घूम रहा था. अचानक से एक गिद्ध आया और उसने फ्रैंकी को गर्दन से पकड़ लिया.  इस समय मिस ओकले केवल अपने बॉक्सर्स में थीं और अपने बच्चे को दूध पिला रहीं थीं. लेकिन ओकले ने गिद्ध को डरा कर भगा दिया. फिर उन्होंने कुछ सेंकेंड का इंतजार भी किया कि शिकारी गिद्ध वापस ना आ जाए और फ्रैंकी का घर में घुसने का इंतजार किया.  

देखें ये वीडियो:- 

मिस ओकली ने हवाई न्यूज़ से कहा," शाम के 6:30 बज रहे थे. तो मैं घर के भीतर विलो को सुलाने की तैयारी कर रही थी. मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज़ आई कि तुरंत भागना होगा." 

बतख बिना किसी चोट के बच गई है.  मिस ओकले ने सीबीसी न्यूज़ को बताया कि "यह केवल लड़ो या भागो" वाली प्रतिक्रिया थी. यही मां की ज़िंदगी है."

सीटीवी न्यूज़ ने बात करते हुए उन्होने कहा कि मेरे पति माइक लैज़िक बाहर भागे और उन्होंने याद दिलाया कि तुमने "टॉप नहीं पहन रखा".  और मैंने कहा, "मुझे पता है कि क्या हो रहा है."

यह वीडियो मिस्टर लैजिक ने फेसबुक पेज पर पोस्ट की. हमने पिछले हफ्ते 3 मुर्गे खो दिए, मुझे बताया गया कि यह गिद्ध ने किया लेकिन मुझे लगा कि बाज़ होगा, लेकिन देखो फ्रैंकी को "भालू जैसी मां ने" दूध पिलाते हुए बीच में कैसे बचाया. आधिकारिक तौर पर मैं जू में रह रहा हूं. "

पहले इस क्लिप को टिकटॉक पर डाला गया. इसे अब तक 20 मिलियन बार देखा जा चुका है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: