बिहार की राजधानी पटना में जी20 के तर्ज पर एक पंडाल बनाया गया है, जो चर्चा का विषय है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों जी20 समिट का सफल आयोजन हुआ. इस सफल आयोजन के कारण पूरी दुनिया की नज़र भारत पर गई. ऐसे में इसी उपलब्धि को ध्यान रखते हुए पटना में पंडाल बनाया गया, जो काफी चर्चा में है. इस पंडाल को देखने के बाद लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें तस्वीर
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी के अवसर पर पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण के दौरान मीठापुर क्षेत्र में G20 के सफल आयोजन को ध्येय में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सहित सभी राष्ट्रध्यक्षों की झांकियां देख मन प्रफुल्लित हो उठा। यह श्रद्धालुओं के लिए… pic.twitter.com/5txpkt6wmo
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 21, 2023
इस पंडाल में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम, दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल को देखा जा सकता है.
इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जी20 एक बेहतरीन आयोजन था. इस पर पूरे देश को गर्व है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहतरीन पंडाल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं