एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अपनी जान को जोखिम में डालकर एक ड्राइवर खतरनाक पहाड़ी रास्ते पर फिल्मी स्टाइल में यू-टर्न ले रहा है. वीडियो में एक नीली कार को धीरे-धीरे सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया है और लोग चट्टान के किनारे ड्राइवर को ऐसा यू-टर्न लेते हुए देखकर दंग रह गए. वीडियो में कुछ जगहों पर ऐसा लग रहा था कि कार खाई में गिरने वाली है, लेकिन ड्राइवर यू-टर्न लेने में सफल रहा और बिना किसी मुश्किल के गाड़ी को आगे लेकर बढ़ गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान है. ट्विटर पर वीडियो को अबतक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर भी इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ड्राइवर के टैलेंट की तारीफ करना बंद नहीं कर रहे, कई लोगों ने चट्टान के किनारे यूटर्न लेने के उसके साहस के लिए उसकी तारीफ भी की.
देखें Video:
The perfect 80 point turn! pic.twitter.com/bLzb1J1puU
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 23, 2022
Whoooaaaaa ! https://t.co/cvyjzZF0I4
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 23, 2022
Amazing!😮
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 23, 2022
Inko koi bravery award de hi do already. 😒😒
— MiiRa (@talesofBharat) January 23, 2022
क्लिप को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर खूब शेयर किया गया. लेकिन, जब आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो एक अलग कहानी सामने आती है. इस वीडियो को सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में ड्राइविंगस्किल नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. वीडियो यह दिखाता है कि यह कार चलाने वाला मामूली ड्राइवर नहीं था बल्कि एक विशेषज्ञ था जो एक बहुत ही पतली सड़क पर यू-टर्न लेने का प्रदर्शन कर रहा था.
इसके अलावा, जब दूसरे एंगल से देखा जाता है, तो यह साफ दिखता है कि चालक कभी भी चट्टान के किनारे पर नहीं था. उसके नीचे एक और सड़क थी जिसे कैमरा एंगल ने सावधानी से छुपा लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं