
Bus driver heart attack video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें से कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल सहम जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर की बस चलाते समय डेथ हो जाती है, लेकिन कंडक्टर जैसे-तैसे बस को कंट्रोल में ले लेता है.
ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक (Heart attack while driving bus)
बता दें कि, ये घटना तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले की बताई जा रही है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर आराम से बस चला रहा है, लेकिन तभी वह असहज महसूस करने लगता है और बार-बार कंडक्टर की तरफ देखता है. वहीं कंडक्टर उस समय फोन पर बात कर रहा होता है. इसके कुछ ही पल बाद कंडक्टर की नजर ड्राइवर पर पड़ती है और ड्राइवर उसे इशारे में बताने की कोशिश करता है कि, वह ठीक महसूस नहीं कर रहा है.
कंडक्टर की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना (Tamil Nadu bus driver death video)
इसके बाद कंडक्टर इशारा समझने की कोशिश करता है, तभी ड्राइवर पीछे की ओर गिर जाता है. इसके बाद कंडक्टर सबसे पहले बस को कंट्रोल में लेता है ब्रेक दबाकर उसे रोक लेता है. वहीं बस में बैठे यात्री ड्राइवर को देखते हैं. बता दें कि, बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये वीडियो में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गई.
यहां देखें वीडियो
कंडक्टर की सूझबूझ से बची जाना (driver ki maut chalte bus me)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस कंडक्टर के समय पर ब्रेक लगाने से 11 यात्रियों की जान बच गई. कंडक्टर ने जब देखा कि, बस का ड्राइवर स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो रहा है, तो तुरंत उन्होंने बस का ब्रेक दबा दिया. दुर्घटना को टालने वाले कंडक्टर की पहचान विमल राज के रूप में हुई. वहीं जिस ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है, उनका नाम एम प्रभु था.
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया दुख, कंडक्टर की हुई तारीफ (bus ke andar heart attack)
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखना उन्होंने दुख जताया है. एक यूजर ने लिखा कि, भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाएं', एक अन्य यूजर ने लिखा, शुक्र है कंडक्टर ने समय पर गाड़ी रोक ली. एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'कंडक्टर ने उस समय बहुत समझदारी से काम लिया है, उनके कारण कई जिंदगियां बच गई.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं