विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

मोदी और मेरा सपना एक ही है : शशि थरूर

मोदी और मेरा सपना एक ही है : शशि थरूर
शशि थरूर का एक फाइल फोटो।
इंदौर: प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा कि वह भी यही ख्वाब देखते हैं कि भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष देश के शीर्ष सियासी पद तक नहीं पहुंचें।

थरूर ने एक सवाल पर व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा, ‘मेरा भी यही सपना है कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनें। यानी उनका और मेरा सपना एक ही है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सक्रिय पहल करते हुए इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्थायी परिसर के निर्माण की मंजूरी देने में फुर्ती दिखानी चाहिए।

इससे पहले, थरूर ने आईआईटी-इंदौर के महू स्थित अस्थायी परिसर में इस प्रतिष्ठित संस्थान के विकसित रेडियो टेलिस्कोप का उद्घाटन किया।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘हमें नवाचारी और सृजनात्मक तरीकों से कार्य करने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि हम पारंपरिक समस्याओं के अपारंपरिक समाधान खोजें।’ उन्होंने अलग-अलग उद्योगों के लिए विशिष्ट अनुसंधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, सपना, शशि थरूर, Narendra Modi, Shashi Tharoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com