अगर आपको लग रहा है डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 'बाजीराव-मस्तानी' (Bajirao-Mastani) के गाने 'मल्हारी' (Malhari) गाने पर डांस कर रहे हैं तो ये बिलकुल गलत है. इंटरनेट पर ये वीडियो किसी यूजर ने अपलोड किया है. यूजर ने मल्हारी गाने में मैशअप बनाकर अपलोड किया है. जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जगह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की फोटो लगा दी है. गाने में ऐसा लग रहा है जैसे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ही परफॉर्म कर रहे हैं. ट्रंप (Donald Trump) की फोटो को बहुत ही शानदार तरह से मोर्फ किया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलवामा आतंकी हमले पर बोले डोनाल्ड ट्रंप: भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक स्थिति
Peshwa Warrior Trump#DonaldTrump #MAGA pic.twitter.com/s9JOb5e7DR
— mad-liberals (@mad_liberals) February 20, 2019
ट्विटर अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "Peshwa Warrior Trump", वीडियो को करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है. 2 हजार से ज्यादा टि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. वीडियो आते ही वायरल हो गया. ट्रंप को पसंद करने वाले और बॉलीवुड लवर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग ऐसे रिएक्शंस दे रहे हैं.
अमेरिका: ट्रंप ने 35 दिन के शटडाउन के बाद की समझौते की घोषणा, साथ ही दी यह चेतावनी...
This is great!
— Eleanor (@EleanorRoth8) February 20, 2019
This one is just funny. Enjoy! https://t.co/MOUiJeQQmq
— Rick Wescott (@RickWescott) February 21, 2019
Trump face is priceless!
Whoever has created this deserves a medal. Hillarious. https://t.co/QXESX07DE0
— Rahul P (@_rahulpp) February 26, 2019
पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें हॉलीवुड पॉप स्टार बियोन्से ने माधुरी दीक्षित के 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं