
नागपुर के सुनील पाटिल उर्फ डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) रातों-रात इंटरनेट पर छा गए, जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को अपने आइकॉनिक स्टाइल में 'गर्म चाय' पिलाई. डॉली चायवाला अपने हटके स्टाइल और फैशन के लिए जाने जाते हैं, जिसमें रंगीन शर्ट, फंकी गोल्डन सनग्लास, स्टाइलिश हेयरस्टाइल और गले में सोने की चेन शामिल हैं. साथ ही हम उनकी अनोखी चाय बनाने की तकनीक को कैसे भूल सकते हैं, जिसने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि डॉली चायवाला कई चाय विक्रेताओं के लिए आइकॉन बन गए हैं. लखनऊ का 'डॉली चायवाला' अब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
लखनऊ का डॉली चायवाला
'यादव लस्सी भंडार' चलाने वाले डॉली चायवाला के 'हमशक्ल' को अब लखनऊ का डॉली चायवाला कहा जाने लगा है. 'lucknowplaces' द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह चमकीले गुलाबी रंग की शर्ट, बेज रंग की पैंट, मैचिंग वेस्टकोट, धूप का चश्मा और सोने की चेन, हेयरस्टाइल (गुलाबी हाइलाइट) और मूंछों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो बिल्कुल डॉली चायवाला के लुक से मिलते-जुलते हैं. उन्हें डॉली चायवाला के स्टाइल में एक बर्तन में दूध डालते हुए देखा जा सकता है. वह कहते हैं, "मैं लखनऊ का डॉली चायवाला हूं," और भीड़ उनके लिए जयकार करती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को अब इंस्टाग्राम पर लगभग 13000 बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
लोगों ने लिए मजे
इंटरनेट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अभी ट्रेनिंग पर हैं." दूसरे ने लिखा, "क्या आप अपना खुद का ट्रेंड बना सकते हैं? दूसरों की नकल मत करो." तीसरे ने लिखा, "फ्रेंचाइजी मिल गई भाई को." चौथे यूजर ने कहा, "इसकी भी शाखाएं खुल गई?". पांचवें ने लिखा, "मैं डॉली बनना चाहता हूं, ट्रेनिंग कहां मिलेगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं