विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

पानी में डूब रहा था पप्पी, दूसरे डॉग ने जान पर खेलकर बचाई ज़िंदगी, लोगों ने कहा- बहुत सुंदर!

इंटरनेट पर दो कुत्तों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नन्हा सा डॉगी चलता हुआ आ रहा है और अचानक स्विमिंग पूल के पानी में गिर पड़ता है. पानी में गिरने के बाद यह डॉगी लगातार बहता हुआ दिखाई दे रहा है.

पानी में डूब रहा था पप्पी, दूसरे डॉग ने जान पर खेलकर बचाई ज़िंदगी, लोगों ने कहा- बहुत सुंदर!

सोशल मीडिया पर कुत्तों के क्यूट, एडोरेबल और दिल को छू लेने वाले वीडियोस तो आपने कई बार देखे होंगे.  लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे, दोस्त हो तो ऐसा. जब भी बात दोस्ती निभाने की आती है तो इंसान सबसे ज्यादा वफादार और करीबी अपने खास कुत्ते को मानता है. कुत्ते वफादार होते हैं ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन सिर्फ इंसानों के प्रति नहीं बल्कि जानवरों के प्रति भी  दोस्ती और वफादारी निभाने से पीछे नहीं हटते. एक ऐसा ही दोस्ती की मिसाल कायम करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. आइए देखते हैं इस कुत्तों के वीडियो में आखिर क्या खास है.

 इस कुत्ते की सूझबूझ देख खुश हो जाएगा आपका दिल

 जाहिर है आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कुत्ते ने ऐसा क्या कर दिया जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. दरअसल इंटरनेट पर दो कुत्तों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नन्हा सा डॉगी चलता हुआ आ रहा है और अचानक स्विमिंग पूल के पानी में गिर पड़ता है. पानी में गिरने के बाद यह डॉगी लगातार बहता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नन्हे से कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह स्विमिंग पूल के पानी में डूब ही जाएगा.  हालांकि इस वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. इसी स्विमिंग पूल के पास एक दूसरा कुत्ता भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है. पहले एक पल के लिए ये कुत्ता पूल में डूबते हुए डॉगी को देखता है और उसे बचाने की होड़ में लग जाता है.

 नेटीजंस बोले- यह दोस्ती वाकई बेहद खास है

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता पानी के किनारे जाता है और अपने पैरों से छोटे डॉगी को निकालने की जद्दोजहद करता हुआ दिखाई दे रहा है. बड़ी ही सूझबूझ के साथ आखिरकार वो इस नन्हे डॉगी की जिंदगी बचा लेता है.  पानी से निकलने के बाद यह नन्हा सा डॉगी खुद को सुरक्षित महसूस करता है और उसे यह एहसास कराने के लिए यह कुत्ता भी उसके पीछे पीछे जाता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इन दो कुत्तों का दोस्ती की मिसाल देता हुआ यह वीडियो Tansu YEGEN के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं और दिल छू लेने वाले कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि वाकई इस वीडियो ने दिल छू लिया तो कुछ इस दोस्ती को खास बता रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, Dog Viral Video, वायरल वीडियो, Dogs Video, Puppy Video Viral, Dogs And Puppy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com