विज्ञापन

डॉगी ने लिया स्लाइड एडवेंचर का मजा, नीचे आते ही मालकिन को लगाया गले

Viral dog slide video: डॉगी और उसकी मालकिन के इस प्यारे वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है. स्लाइड राइड के बाद डॉगी की खुशी और उसके हग ने लोगों को इमोशनल कर दिया.

डॉगी ने लिया स्लाइड एडवेंचर का मजा, नीचे आते ही मालकिन को लगाया गले
सोशल मीडिया पर छाया डॉगी का स्लाइड एडवेंचर, लोगों ने लुटाया प्यार

Dog hugging owner video: इंटरनेट पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने पालतू डॉगी के साथ जिग-जैग स्लाइड का मजा लेती नजर आ रही है. इस वीडियो ने लाखों लोगों के दिल को छू लिया है और वजह है...डॉगी की मासूमियत और उसका प्यारा रिएक्शन. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने डॉगी को एक मैट पर बैठाकर स्लाइड की ऊंचाई से फिसलती है. ये स्लाइड जिग-जैग डिजाइन की है, यानी रास्ता हल्का टेढ़ा-मेढ़ा है जिससे राइड और भी मजेदार बन जाती है. 

झूले से फिसलते हुए डॉगी का वीडियो (Dog taking Ride with Owner Video)

इस पूरी राइड के दौरान डॉगी एकदम शांत और मासूम बना रहता है, जैसे सोच रहा हो कि आखिर उसके साथ हो क्या रहा है, लेकिन उसका चेहरा ये साफ बता रहा होता है कि वो राइड को पूरा एंजॉय कर रहा है. जैसे ही वे दोनों नीचे पहुंचते हैं, डॉगी अचानक उछलकर अपनी मालकिन को गले लगा लेता है. यह पल इतना इमोशनल और प्यारा होता है कि देखने वाले खुद को 'Aww' कहने से नहीं रोक पाते. 

यहां देखें वीडियो

मालकिन के साथ झूला झूलता कुत्ता (Malkin ke Sath Jhoola Jhoolta Doggy)

यह वीडियो ट्विटर पर @buitengebieden नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और अब तक 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इसे देखकर लगातार प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, कुत्ते को राइड इतनी पसंद आई कि वो दोबारा जाना चाहता होगा, तो किसी ने कहा, इस मोमेंट को वो लाइफटाइम याद रखेगा.

डॉगी का वायरल वीडियो (zigzag slide dog video)

आज के समय में लोग अपने पालतू जानवरों के साथ नया-नया कुछ करने की कोशिश करते हैं. कोई ट्रेडमिल पर चलाता है, कोई स्पा ट्रीटमेंट देता है, और अब ये स्लाइड राइड वाला वीडियो सबका फेवरेट बन गया है. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि प्यार और साथ की खुशी जताने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती. डॉगी ने अपने हग से जो जता दिया, वो हर शब्द से बढ़कर था.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com