मवेशियों के झुंड के लिए बर्फ से भरे रास्ते को साफ करते हुए एक कुत्ते का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. झारखंड पीसीएस (Jharkhand PCS) डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार (Deputy Collector Sanjay Kumar) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.
हिंदी में पोस्ट का कैप्शन है: " नेतृत्वकर्ता वह है जो दूसरों के लिये राह बनाये, फिर भले ही वह छोटा हो या बड़ा?"
वीडियो में एक कुत्ते को मवेशियों के झुंड के लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाया गया है, वह बर्फ के तूफान में भी पीछे मुड़कर देखता है. कुत्ते के पीछे-पीछे मवेशी देखे जा सकते हैं.
देखें Video:
#Leadership
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) November 17, 2022
नेतृत्वकर्ता वह है जो दूसरों के लिये राह बनाये, फिर भले ही वह छोटा हो या बड़ा?
💕 pic.twitter.com/6vCzo187Kz
कल पोस्ट किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर लोगों ने बहुत सारी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "बिल्कुल सही बात है. लीडरशिप एक पोजीशन है, पोस्ट नहीं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बिल्कुल सही कहा सर." तीसरे यूजर ने लिखा, "शानदार."
आपने इंटरनेट पर कुत्तों के बहुत सारे वीडियो देखे होंगे, लोग उनकी प्यारी हरकतों और इंसानों के प्रति उनकी वफादारी को पसंद करते हैं.
पालतू जानवर और उनकी हरकतें निश्चित रूप से किसी का दिन रोशन कर सकती हैं. हाल ही में एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें एक कुत्ता रात का खाना खाने के दौरान अपने मालिक के खाने को घूर रहा है. मजेदार वीडियो केवल एक सप्ताह में लाखों व्यूज प्राप्त कर चुका है.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सोफे पर खाना खा रहा है जबकि उसका कुत्ता सोफे के दूसरी तरफ आराम कर रहा है. जैसे ही शख्स खाता है, कुत्ता स्वादिष्ट भोजन को घूरता है. जैसे ही शख्स कुत्ते की दिशा में अपना सिर घुमाता है, कुत्ता तुरंत दूर दिखता है और शांत होकर खेलने की कोशिश करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं