कुत्ते को हुई जलन, जब मालिक ने कहा- ये खिलौना तुमसे ज्यादा क्यूट है, गुस्से में करने लगा ऐसी हरकत - देखें Cute Video

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "मीका को बताना कि उसका खिलौना उससे प्यारा है!" मालिक को कुत्ते से ये कहकर चिढ़ाते हुए वीडियो शुरु होता है कि उसका खिलौना पपी ज्यादा प्यारा है.

कुत्ते को हुई जलन, जब मालिक ने कहा- ये खिलौना तुमसे ज्यादा क्यूट है, गुस्से में करने लगा ऐसी हरकत - देखें Cute Video

कुत्ते को हुई जलन, जब मालिक ने कहा- ये खिलौना तुमसे ज्यादा क्यूट है

कुत्ते हर किसी को पसंद होते हैं और उनकी हरकतें हमें हसांती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर कुत्तों के मजेदार और प्यारे वीडियो (Dog Video Viral) वायरल होते रहते हैं. तो अगर आप भी कुत्ते के वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो उम्मीद है कि आप पहले से ही 'मीका द टॉकिंग हस्की' नामक इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करते होंगे. यह एक ऐसा पेज है, जो मीका नाम एक मनमोहक कुत्ते के ढेरों वीडियो से भरा है. अब, इंस्टा पेज पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है और जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

देखें Video:

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "मीका को बताना कि उसका खिलौना उससे प्यारा है!" मालिक को कुत्ते से ये कहकर चिढ़ाते हुए वीडियो शुरु होता है कि उसका खिलौना पपी ज्यादा प्यारा है. वीडियो का पूरा आनंद लेने के लिए वीडियो की आवाज भी सुनें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों के ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "मैं असहमत हूं!! मीका निश्चित रूप से क्यूट है. ” "वे दोनों प्यारे हैं," दूसरे ने लिखा, "मीका इस पूरी दुनिया में सबसे प्यारी है."