विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

कुत्ते ने चलाई सड़क पर बाइक, मालिक पर भारी जुर्माना

कुत्ते ने चलाई सड़क पर बाइक, मालिक पर भारी जुर्माना
कुआलालंपुर: वियतनाम के हनोई में एक शख्स ने अपने कुत्ते को बेहद खतरनाक स्टंट के दौरान अपनी बाइक चलाने को दे दी, जिसके बाद उनके ऊपर 320 डॉलर का जुर्माना जड़ दिया गया।

हनोई में ली गई इस खतरनाक स्टंट की तस्वीर में एक कुत्ते को बाइक की स्टियरिंग संभालते हुए और अपने दोनों आगे के पंजों से हैंडल को पकड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि उसका मालिक उसके पीछे बैठा हुआ है।

खतरनाक स्टंट
Metro.co.uk नाम की वेबसाइट के अनुसार, इस फुटेज में देखा जा सकता है कि यह शख्स कैसे तेज रफ्तार से भागती अपनी मोटरसाइकिल को पूरी तरह से कुत्ते के भरोसे छोड़ देता है।  स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह बेहद ख़तरनाक स्टंट था।

हानोई के पुलिस अफ़सर Nguyen Van Quy के अनुसार, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है और कुत्ते के मालिक को इसके लिए कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

आरोपी शख्स को बाइक चलाते वक्त अपने दोनों हाथ फ्री-छोड़ने के आरोप में कम से कम 230 से 320 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह रकम हेलमेट न पहनने के कारण बढ़ भी सकती है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हनोई, मोटरसाइकिल पर कुत्ता, कुत्ते ने चलाई बाइक, Hanoi, Nguyen Van Quy, Dog Rides Bike, Dog Bike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com